पेटीएम पर लाइव ट्रेन रनिंग और PNR स्टेटस कैसे करें चेक? जानें तरीका
पेटीएम ने अपने यूजर्स को रेलवे स्टेशन से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा पहले ही दी है। अब इसी से जुड़ा कंपनी ने एक और फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी यात्रा का PNR स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे और बड़े ही आसानी से ट्रेन रनिंग स्टेटस जान सकेंगे। इसके लिए किसी अन्य वेबसाइट पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। आइए जानें, पेटीएम पर लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस और पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें।
एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है पेटीएम का नया फीचर
पेटीएम की ये खास सुविधा एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को अपने पेटीएम ऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा, जिसके बाद इस खास फीचर का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।
पेटीएम पर लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस जानने का तरीका
पेटीएम ऐप ओपन करें और ट्रेन स्टेटस सर्च करें। पेटीएम ट्रैवल सेक्शन में आपको ट्रेन, बस और फ्लाइट को ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। यहां पर ट्रेन ऑप्शन सेलेक्ट करें। अब, यहां आपको PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, ट्रेन कैलेंडर और ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का ऑप्शन दिखेंगे। लाइव ट्रेन स्टेटस चुनें और ट्रेन का नाम/ नंबर दर्ज करने के बादर बोर्डिंगे स्टेशन चुनें। अब चेक लाइव स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां ट्रैन का लाइव स्टेटस दिख जाएगा।
पेटीएम पर PNR स्टेटस चेक करने का तरीका
सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें और ट्रेन स्टेटस सर्च करें। पेटीएम ट्रैवल सेक्शन में आपको ट्रेन, बस और फ्लाइट को ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। यहां पर ट्रेन ऑप्शन सेलेक्ट करें। अब, यहां आपको PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, ट्रेन कैलेंडर और ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का ऑप्शन दिखेंगे। यहां पर आपको PNR स्टेटस को चुनना होगा। इसके बाद ट्रेन का नाम/ नंबर दर्ज करें और बोर्डिंगे स्टेशन चुनें। अब स्क्रीन पर ट्रेन का PNR स्टेटस मिल जाएगा।
क्या होता है PNR स्टेटस?
PNR का फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड होता है। PNR 10 अंकों का एक खास नंबर होता है , जो भारतीय रेलवे के प्रत्येक यात्री को टिकट बुक करने पर दिया जाता है। PNR स्टेटस बुक किये गये ट्रेन टिकट का वर्तमान स्टेटस (कन्फर्म, वेटिंग या RAC) दर्शाता है। यह यात्रियों की जानकारी जैसे नाम, आयु व लिंग, यात्रा की तिथि, ट्रेन की जानकारी एवं टिकट बुकिंग स्टेटस देता है।
पेटीएम ऐप से टिकट बुक करने का तरीका
पेटीएम ऐप पर ट्रैन टिकट बुक करने के लिए ट्रेन टिकट के विकल्प को चुनें। अब यात्रा का विवरण भरने के बाद सर्च ट्रेन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर ट्रेन लिस्ट दिखेगी, अपनी यात्रा के अनुसार ट्रेन का चयन करें। अब आप IRCTC की यूजर ID और पासवर्ड डालें। यहां पर यात्रियों की जानकारी भरने के बाद टिकट बुक पर क्लिक करें। यहां पर पेटीएम पोस्टपेड से पेमेंट का भुगतान करें, इसके बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।