LOADING...
BGMI गेम भारत में वापस लाने की कोशिश, सरकार के साथ काम कर रही है क्राफ्टॉन
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन BGMI की वापसी की कोशिश में जुटी है।

BGMI गेम भारत में वापस लाने की कोशिश, सरकार के साथ काम कर रही है क्राफ्टॉन

Aug 13, 2022
04:33 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को बीते दिनों भारत में बैन कर दिया गया है, जिसके बाद यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हट चुका है। बैन के बाद से ही गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन इसकी वापसी की कोशिश में जुटी है। सामने आया है कि सॉफ्ट बैन हटवाने के लिए क्राफ्टॉन सरकार और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। संभव है कि सभी जरूरी नियमों का पालन करते हुए इसे रीलॉन्च किया जाए।

रिपोर्ट

क्राफ्टॉन CFO ने कही सरकार के सहयोग की बात

क्राफ्टॉन के CFO बेइ डॉन्ग-जुन ने कहा कि कंपनी सरकार की चिंता समझती है और सभी परेशानियां जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, "हम भारत सरकार की चिंताओं को समझते और उनका सम्मान करते हैं। हम संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे और भारत में यूजर्स को BGMI का लुत्फ उठाने का विकल्प देने के तरीके खोजेंगे।" सॉफ्ट बैन के पीछे की वजह सरकार और डिवेलपर दोनों की ओर से ही नहीं बताई गई है।

इंतजार

जल्द से जल्द गेम वापस लाने की कोशिश में क्राफ्टॉन

क्राफ्टॉन CFO ने कहा, "दूसरी तिमाही में हमने स्थानीय मार्केट में खुद और ऑफलाइन कोलैबरेशन करते हुए यूजरबेस बढ़ाया है और कंटेंट ऑफरिंग्स को मॉनिटाइज करते हुए BGMI में सबसे अलग बैटल रॉयल अनुभव दे रहे हैं।" गेम डिवेलपर की कोशिश भारत में जल्द से जल्द गेम वापस लाने की है और गेमिंग कंपनियां भी सरकार से ऐसा करने की अपील कर रही हैं। कई गेमिंग कंपनियों ने सरकार को पत्र लिखकर गेम से बैन हटाने की मांग की है।

उम्मीद

इन वजहों के चलते हट सकता है गेम पर लगा बैन

भारत सरकार ने कई गेम्स और ऐप्स को चाइनीज सर्वर पर डाटा भेजने और डाटा सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते बैन किया है, लेकिन यह बात BGMI पर लागू नहीं होती। कंपनी का दावा है कि इसके सर्वर केवल भारत और सिंगापुर में मौजूद हैं। बता दें, BGMI गेम डिवेलपर करने वाली क्राफ्टॉन और PUBG कॉर्पोरेशन दोनों साउथ कोरिया की कंपनियां हैं और इनका चीन से सीधा संबंध नहीं है।

नाराजगी

BGMI बैन से गेमर्स कम्युनिटी नाराज

भारत में BGMI प्लेयर्स और फैन्स सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि बैटल रॉयल गेम पर लगा बैन भारत में उभर रही ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को प्रभावित करेगा और इसे बड़ा झटका लगा है। क्राफ्टॉन ने इस साल बड़े BGMI टूर्नामेंट्स की टाइमलाइन शेयर की थी, जिनमें करोड़ों रुपये के पूल प्राइज रखे गए थे। बैन लगने के बाद इन ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स के आयोजन पर भी स्थिति साफ नहीं है।

बदलाव

इंडिया-एक्सक्लूसिव गेम के तौर पर आया BGMI

सितंबर, 2020 में भारत में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद BGMI गेम उसके इंडिया-ओनली वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था। PUBG मोबाइल की पब्लिशिंग चाइनीज कंपनी टेंसेंट कर रही थी, जिसके चलते इसपर बैन लगा। हालांकि, BGMI को क्राफ्टॉन टेंसेंट और चीन से अलग करते हुए लेकर आई और इसके सर्वर भारत और सिंगापुर में बनाए गए। BGMI गेम को केवल भारत में ही खेला जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

BGMI गेम एंड्रॉयड और iOS के आधिकारिक ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है, यानी कि नए प्लेयर्स इन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते। हालांकि, जिन डिवाइसेज में यह गेम पहले से इंस्टॉल है, वे अब भी गेमिंग कर पा रहे हैं।