पेटीएम ने लॉन्च किया अपना पहला क्रेडिट कार्ड, यहाँ जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन भुगतान के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेटीएम ने भारत में अपने पहले क्रेडिट कार्ड लॉन्च के साथ ही क्रेडिट श्रेणी में प्रवेश कर लिया है। पेटीएम के इस कार्ड को 'पेटीएम फ़र्स्ट' कहा जाता है और इसे सिटी बैंक की साझेदारी के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार्ड से बिना किसी सीमा के ख़रीदे गए सामान पर 1% 'यूनिवर्सल अनलिमिटेड कैशबैक' देने की पेशकश की गई है। यहाँ इस कार्ड के बारे में विस्तार से जानिए।
पेटीएम फ़र्स्ट कार्ड के साथ मिलेंगे कई लाभ
संपर्क रहित-सक्षम पेटीएम फ़र्स्ट कार्ड 500 रुपये के वार्षिक शुल्क के साथ ऑनलाइन/ऑफलाइन ख़रीद के लिए उपलब्ध होगा। यह अन्य सह-ब्रांडेड कार्ड (खुदरा विक्रेताओं और एयरलाइंस द्वारा लॉन्च किए गए कार्ड) के सामान ही होगा। इस मामले में पेटीएम का कहना है कि उपयोगकर्ता कार्ड जारी होने के पहले चार महीनों के भीतर अगर 10,000 रुपये ख़र्च करते हैं, तो वो 10,000 रुपये के प्रोमो कोड जीतने में सक्षम होंगे।
साल में 50,000 से अधिक ख़र्च करने पर शुल्क माफ़
इस कार्ड के साथ सबसे दिलचस्प बात यह है कि अगर आपका ख़र्च एक साल में 50,000 से अधिक है, तो पेटीएम के अनुसार, 500 रुपये लगने वाला आपका वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाएगा।
कार्ड पर मिलेंगे अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सक्लूसिव ऑफ़र
पेटीएम फ़र्स्ट कार्ड शॉपिंग, डाइनिंग, ट्रैवलिंग पर विशेष ऑफ़र के साथ आएगा और सिटी एवं वीज़ा के समर्थन की वजह से भारत के बाहर भी काम करेगा। इसके अतिरिक्त कार्ड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर ऐप्पल कार्ड की तरह ही 1% का कैशबैक भी मिलेगा। यह पैसे हर महीने आपके बचे हुए बैलेंस के साथ आपके 'पेटीएम फ़र्स्ट कार्ड पासबुक' में अपने आप ही जमा हो जाएँगे।
पेटीएम फ़र्स्ट कार्ड पासबुक भी हाईलाइट करेगा ऑफ़र
पेटीएम फ़र्स्ट कार्ड उन सभी लेनदेन को दिखाएगा, जो आपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए हैं। साथ ही यह आपके कार्ड पर चल रहे पेटीएम और सिटी बैंक के ऑफ़र को भी दिखाएगा। इन्हें वास्तविक समय में अपडेट किया जाएगा।
कोई भी कर सकता है कार्ड के लिए आवेदन
पेटीएम के अनुसार, उनकी इस सेवा का कोई भी लाभ ले सकता है। उपयोगकर्ताओं को क्रेडिट कार्ड के लिए अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा। हालाँकि, कार्ड जारी होगा या नहीं, यह उपयोगकर्ता के डिजिटल व्यवहार पर निर्भर करता है। कंपनी ने कार्ड जारी करने के लिए लोगों के क्रेडिट का आँकलन करने के लिए सिटी के साथ एक अनोखा चयन उपकरण बनाया है। यह उपयोगकर्ता के क्रेडिट इतिहास न होने पर भी काम करेगा।