Page Loader
राशन कार्ड खो जाने पर न हों परेशान, डुप्लीकेट के लिए ऐसे करें आवेदन
डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

राशन कार्ड खो जाने पर न हों परेशान, डुप्लीकेट के लिए ऐसे करें आवेदन

Mar 27, 2022
03:47 pm

क्या है खबर?

सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, उनमें से एक है राशन कार्ड। राशन कार्ड लोगों के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इसके जरिए आप मुफ्त या बहुत कम कीमत में राशन ले सकते हैं। ऐसे में अगर आपका राशन कार्ड खो जाए तो परेशान न हों। आप राशन कार्ड को दोबारा बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि दोबारा राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करते हैं।

जानकारी

देश में चलते हैं तीन प्रकार के राशन कार्ड

देश में वैसे तीन प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैं। इनमें गरीबी रेखा के ऊपर वाले लोगों के लिए APL और गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों के लिए BPL कार्ड है। वहीं सबसे गरीब परिवारों के लिए अन्तयोदय कार्ड है। यह कार्ड राज्य सरकारें जारी करती हैं। कुछ राज्यों में तो राशन कार्ड बनवाने का शुल्क वसूल किया जाता है, लेकिन अधिकतर राज्यों में यह सुविधा मुफ्त ही दी जाती है। आवेदन देने से पहले जरूरी दस्तावेज तैयार करें।

दस्तावेज

आवेदन देने से पहले इन दस्तावेजों को रखें तैयार

बता दें कि एक शख्स का एक ही बार राशन कार्ड बनता है और खो जाने की स्थिति पर डुप्लीकेट राशन के लिए आवेदन देना पड़ता है। डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास राशन कार्ड का नंबर होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन के दौरान परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड तैयार रखें। इसके साथ ही परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र की भी जरूरत होगी।

ऑनलाइन

किस तरह से करें ऑनलाइन आवेदन?

आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जाएं। अब पोर्टल पर ID और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। डुप्लीकेट राशन को पाने के लिए दिए गए विकल्प को चुनें। अब यहां पर पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर सामने आएगा। इसमें पूछी गई जानकारी को सही सही भरें। इसके बाद यहां पर आप जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें। उसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जानकारी

क्या हैं ऑफलाइन आवेदन का तरीका?

सबसे पहले आपको जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय जाना होगा। वहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे सही से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ वापस कार्यालय में जमा करा दें। सत्यापन के बाद आपका राशन कार्ड बन जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है। पहले यह योजना मार्च, 2022 तक ही थी। इस योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और कैबिनेट की पहली बैठक में यह फैसला लिया है।