Page Loader
अब पेटीएम से मिलेगी ट्रेन की जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए कैसे करें बुक
अब पेटीएम से मिलेगी ट्रेन की जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट

अब पेटीएम से मिलेगी ट्रेन की जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए कैसे करें बुक

Mar 04, 2022
10:02 pm

क्या है खबर?

पेटीएम यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है, अब यूजर्स रेलवे स्टेशन से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। दरअसल, पेटीएम कंपनी और भारतीय रेलवे के टिकट प्रोवाइडर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी हुई है। पेटीएम और IRCTC की साझेदारी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ लोगों के समय को भी बचाएगी। आइए जानते हैं कि पेटीएम के जरिए टिकट बुक करने की प्रक्रिया क्या है।

बढ़ावा

इस कदम से कैशलेस यात्रा को बढ़ावा मिलेगा

रेलवे के इतिहास में ये पहली बार होगा कि बिना कैश के भी स्टेशन से फिजिकल टिकट ले सकेंगे, जिसकी वजह से कैशलेस यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा। दरअसल, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के जरिए टिकट बुक करने के लिए अब UPI का भी विकल्प मिलेगा। IRCTC ने इस सर्विस को देशभर के उन रेलवे स्टेशन के लिए लागू कर दिया है, जहां पर टिकट वेंडिंग मशीन लगी है।

सुविधा

सीजनल टिकट को रिन्यू करने की भी होगी सुविधा

पैसेंजर्स स्क्रीन पर जेनरेट होने वाले क्यूआर कोड्स को स्कैन करके रेलवे की जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा यात्रा सीजनल टिकट को भी रिन्यू कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने स्मार्ट कार्ड को इस सुविधा के जरिए रिचार्ज कर सकेंगे। स्टेशन पर जो ATVM लगे हैं, वह टच स्क्रीन बेस्ड टिकटिंग कियोस्क है, जिसमें आप बिना स्मार्ट कार्ड्स की जगह डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

पेमेंट विकल्प

UPI के अलावा पेमेंट के हैं और तरीके

अगर आप पेटीएम यूजर्स हैं तो आपको टिकट बुक करने के लिए UPI के अलावा भी पेमेंट कर सकते हैं। जैसे पेटीएम वॉलेज, पेटीएम पोस्टपेड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके। आपको बता दें कि क्यूआर कोड आधारित पेमेंट करने का तरीका देश के कई रेलवे स्टेशन में ATVM के रूप में मौजूद है। इनकी मदद से आप आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।

प्रक्रिया

इस तरह करना होगा इस्तेमाल

जिस रेलवे स्टेशन से आपको यात्रा करनी है वहां पर जाएं। अब ATVM के पास जाएं और जहां तक यात्रा करनी है वहां तक की जानकारी भरें। अब टिकट बुक करने के लिए डिजिटल पेमेंट के विकल्प को चुनें। अगर स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करना है तो उसका नंबर दर्ज करें। पेमेंट के विकल्प पर जाकर पेटीएम को चुनें। पेमेंट के लिए क्यूआर कोड को चुनें और अपने पेटीएम ऐप से स्कैन करें। इस प्रक्रिया के बाद आप आसानी टिकट बुक या कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं।