IRCTC का कुंभ धमाका: इलाहाबाद कुंभ के साथ घुमाएँगे गंगासागर, पुरी और वाराणसी, बुकिंग शुरू
IRCTC समय-समय पर ऐसे ऑफ़र निकालता रहता है, जिससे लोगों को काफ़ी सहूलियत होती है। हाल ही में इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले के दर्शन के लिए IRCTC ने स्पेशल पैकेज पेश किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे 'कुंभ स्पेशल विद पूरी-गंगासागर दर्शन' नाम दिया गया है। IRCTC के इस स्पेशल पैकेज के अंतर्गत सभी लोग पुरी, गंगासागर, वाराणसी और इलाहाबाद घूमने का आनंद 10 दिनों तक ले सकते हैं।
9 रात और 10 दिन का है पूरा टूर
इस यात्रा में इंदौर, उज्जैन, देवास, बैरागढ़, सागर, दमोह और कटनी बोर्डिंग स्टेशन हैं, जबकि इसके उलट सतना, कटनी, दमोह, सागर, बैरागढ़, उज्जैन, देवास और इंदौर डी-बोर्डिंग स्टेशन हैं। यह पूरा टूर 9 रात और 10 दिन का है।
14 फ़रवरी से होगी यात्रा की शुरुआत
जानकारी के अनुसार इस यात्रा की शुरुआत 14 फ़रवरी को इंदौर से होगी। यहाँ से ट्रेन निकलकर कटनी होते हुए 16 फ़रवरी को पुरी पहुँचेगी। वहाँ 17 फ़रवरी को पुरी में कोणार्क मंदिर दर्शन के बाद गंगासागर को रवानगी हो जाएगी। इसके बाद 18 फ़रवरी को गंगासागर में एक दिन रुकने के बाद 19 फ़रवरी को कोलकाता में काली मंदिर की यात्रा करवाई जाएगी। यहाँ भी एक ही दिन का टूर होगा।
प्रयागराज में घुमाया जाएगा कुंभ मेला
कोलकाता से निकलकर ट्रेन 20 फ़रवरी को वाराणसी पहुँचेगी और यहाँ काशी विश्वनाथ के दर्शन करवाए जाएँगे। एक दिन यहाँ रुकने के बाद 21 फ़रवरी को वाराणसी से सड़क मार्ग द्वारा इलाहाबाद (प्रयागराज) लाया जाएगा। यहाँ कुंभ मेले में घुमाया जाएगा। बता दें कि इस बार का कुंभ प्रयागराज में लग रहा है। प्रयागराज में मेला घुमाने के बाद वाराणसी के लिए वापसी होगी। 22 फ़रवरी को वाराणसी से इंदौर के लिए रवानगी होगी।
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं बुकिंग
IRCTC के इस ऑफ़र के तहत स्टैंडर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति Rs. 9,450 और कम्फ़र्ट में प्रति व्यक्ति Rs. 11,550 ख़र्च आएगा। इस यात्रा में नाश्ता, दोपहर और रात का खाना शामिल है। ऑफ़र के तहत यात्रियों के ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। अगर आप भी इस यात्रा के लिए इच्छुक हैं तो IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर यात्रा के लिए बुकिंग कर सकते हैं।