Page Loader
इस तरह से IRCTC से बुक करें ट्रेन का टिकट, मिलेगी भारी छूट

इस तरह से IRCTC से बुक करें ट्रेन का टिकट, मिलेगी भारी छूट

Mar 22, 2019
08:46 pm

क्या है खबर?

पहले लोगों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए काउंटर से टिकट लेना पड़ता था, लेकिन अब लोग ऑनलाइन IRCTC से भी टिकट बुक कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि IRCTC से टिकट बुक करने वाले लोग ई-वॉलेट जैसे पेटीएम, मोबिक्विक का इस्तेमाल करके टिकट पर भारी छूट भी पा सकते हैं। बता दें ये छूट IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से या मोबाइल वॉलेट ऐप्लिकेशन के माध्यम से मिल सकती है। आइए जानें।

मोबिक्विक

मोबिक्विक के ज़रिए IRCTC टिकट बुकिंग पर पाएँ 30% तक की छूट

लोकप्रिय ऑनलाइन भुगतान प्लेटफ़ॉर्म मोबिक्विक अपने ऐप या वेबसाइट के माध्यम से IRCTC टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर 30% तक की आकर्षक छूट दे रहा है। छूट की यह राशि 'MobiKwik SuperCash' के रूप में उपयोगकर्ताओं के खाते में जमा की जाएगी। प्रत्येक लेनदेन पर 100 रुपये तक की छूट मिलती है। यह ऑफ़र सभी मोबिक्विक उपयोगकर्ताओं के लिए है, जिसकी सुविधा महीने में एक बार ली जा सकती है।

पेटीएम

पेटीएम से ट्रेन टिकट बुक करें और मूवी टिकट बुक करने पर पाएँ छूट

पेटीएम के जरिटे ऑनलाइन IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने के बाद जब आप पेटीएम ऐप या वेबसाइट के ज़रिए मूवी टिकट बुक करेंगे तो आपको 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए आप मूवी टिकट बुक करने के बाद चेकआउट के समय प्रोमोकोड 'TR100' लागू करें। यह छूट सीमित अवधि के लिए दो मूवी टिकटों पर मान्य है। टिकट बुक करने के 24 घंटे के अंदर कैशबैक उपयोगकर्ता के खाते में आ जाएगा।

जानकारी

SBI प्लेटिनम कार्ड से IRCTC से टिकट बुक करने पर मिलेगी यह छूट

अगर आप SBI के प्लेटिनम कार्ड से IRCTC का टिकट बुक करते हैं तो आपको प्रत्येक AC टिकट की बुकिंग पर 10% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा शून्य भुगतान गेटवे शुल्क, 1% ईंधन अधिभर जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं।