पेटीएम ने शुरू की पोस्टपेड सर्विस, 60 हजार तक खर्च करके अगले महीने चुकाएं पैसे
क्या है खबर?
आज के डिजिटल युग में हर काम डिजिटल तरीके से होने लगा है, यहाँ तक कि लेन-देन का काम भी डिजिटल हो गया है।
डिजिटल लेन-देन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम ई-कॉमर्स और डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने किया है।
पेटीएम ने अब अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पेटीएम पोस्टपेड सर्विस शुरू की है। अब उपभोक्ता बिना पेमेंट के पेटीएम सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेटीएम ने इसकी शुरुआत ICICI बैंक के साथ मिलकर की है।
जानकारी
पेटीएम वॉलेट में पैसे न होने पर भी ख़र्च कर सकते हैं Rs. 60,000 तक
पेटीएम पोस्टपेड सर्विस के अंतर्गत पेटीएम वॉलेट में पैसे नहीं होने पर भी ग्राहक Rs. 60,000 तक ख़र्च कर सकता है। ख़र्च करने के बाद आपको तुरंत भुगतान की भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आप भुगतान अगले महीने कर सकते हैं।
क्रेडिट लिमिट
कैसे तय की जाएगी क्रेडिट लिमिट?
आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है कि पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस का लाभ अभी हर कोई नहीं उठा सकता है।
इसका लाभ कुछ चुनिंदा ग्राहक ही उठा सकते हैं और वही पेटीएम वॉलेट से Rs. 60,000 तक की ख़रीदारी कर सकते हैं।
पेटीएम की यह क्रेडिट लिमिट ग्राहकों के लेन-देन के आधार पर तय की जाएगी। पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस आपातकालीन ख़रीदारी के लिए बहुत ही बढ़िया है। पैसे न होने की स्थिति में इसका लाभ उठाया जा सकता है।
सर्विस
बिल का भुगतान न करने पर बंद हो जाएगी सर्विस
पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को हर महीने की पहली तारीख़ को बिल भेजा जाएगा और उन्हें 1, 10 एवं 15 तारीख़ को बिल का भुगतान करने के लिए नोटिफ़िकेशन भी भेजा जाएगा।
जो ग्राहक 15 तारीख़ तक बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो उनकी सर्विस बंद कर दी जाएगी। हालाँकि बाद में बक़ाया राशि का भुगतान करने की बाद पुनः सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है।
जानकारी
पेटीएम पोस्टपेड पर नहीं लगेगा किसी तरह का टैक्स
बता दें भुगतान पर किसी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। इस तरह से देखा जाए तो पेटीएम की यह सर्विस उन ग्राहकों के लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित होने वाली है, जो बहुत ज़्यादा ख़रीदारी करते हैं।
जानकारी
जानिये कैसे करे पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस शुरू
पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप में जाएँ। वहाँ पर आपको पेटीएम पोस्टपेड का विकल्प दिखाई देगा।
अब आपको टू स्टेप ऐप्लिकेशन प्रक्रिया से गुज़रना होगा। आप यहाँ अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी देकर इस सर्विस को शुरू कर सकते हैं।
इसके बाद आप आराम से इस सर्विस से मोबाइल रिचार्ज, फिल्म टिकट बुक करने के साथ ही कई अन्य लाभ भी उठा सकते हैं।
पेटीएम
भारत की सबसे लोकप्रिय ऐप है पेटीएम
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें पेटीएम की शुरुआत 2010 में 'One97 Communication' द्वारा की गई थी।
पेटीएम का फ़ुलफ़ॉर्म 'पे थ्रू मोबाइल' है। पेटीएम की ऐप भारत की सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है।
2014 में कंपनी ने पेटीएम वॉलेट की शुरुआत की थी। कंपनी ने 2017 में पेटीएम पेमेंट बैंक भी शुरू किया।
इसके अंतर्गत सभी पेटीएम वॉलेट को KYC (अपने उपभोक्ता को जानें) वेरिफ़िकेशन के द्वारा पेमेंट बैंक में बदल दिया जाएगा।