Page Loader
क्या आपका डाटा चीन भेज रहा है पेटीएम पेमेंट्स बैंक? कंपनी का डाटा लीक से इनकार
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का डाटा लीक होने का आरोप लगा है। (फोटो: गूगल)

क्या आपका डाटा चीन भेज रहा है पेटीएम पेमेंट्स बैंक? कंपनी का डाटा लीक से इनकार

Mar 15, 2022
02:10 pm

क्या है खबर?

पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए यूजर्स बनाने पर तुरंत रोक लगाने को कहा है। नई ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में सामने आया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक उन चाइनीज कंपनियों के साथ डाटा शेयर कर रहा था, जिनकी इसमें हिस्सेदारी है। इस तरह पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI की गाइडलाइनंस का आरोप लगा है। वहीं, कंपनी ने ऐसे आरोपों से इनकार किया है और इन्हें सिरे से नकार दिया है।

रिपोर्ट

स्थानीय सर्वर्स में स्टोर होना चाहिए पेमेंट कंपनियों का डाटा

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक किस तरह का यूजर्स डाटा चीन के साथ शेयर कर रहा था। RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, भारत में काम कर रहीं सभी पेमेंट कंपनियों को तय करना होगा कि वे यूजर्स का लेनदेन से जुड़ा सारा डाटा स्थानीय सर्वर्स पर ही स्टोर करें। बता दें, पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाने से रोक दिया गया है।

सफाई

कंपनी ने डाटा लीक की बात से किया इनकार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के स्पोक्सपर्सन ने डाटा लीक के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा, "पेटीएम पेमेंट्स बैंक का डाटा चाइनीज कंपनियों के साथ लीक होने का दावा करने वाली ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पूरी तरह झूठी है।" स्पोक्सपर्सन ने कहा, "पेटीएम पेमेंट्स बैंक पूरी तरह भारत में तैयार हुआ है और डाटा लोकलाइजेशन से जुड़े RBI के निर्देशों का पालन करता है। बैंक का सारा डाटा देश में ही स्टोर किया जाता है।"

आदेश

नए यूजर्स नहीं बना सकता पेटीएम पेमेंट्स बैंक

पिछले सप्ताह पेटीएम पेमेंट्स बैंक को RBI की ओर से नए यूजर्स ना जोड़ने का आदेश दिया गया है। साथ ही RBI ने प्लेटफॉर्म के IT ऑडिट से जुड़े निर्देश भी दिए हैं। अपने आदेश में RBI ने कहा है, "नए ग्राहकों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक का हिस्सा बनाने के लिए प्लेटफॉर्म को भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति मिलने का इंतजार करना होगा, जिसका फैसला IT ऑडिटर्स की ओर से मिलने वाली रिपोर्ट रिव्यू करने के बाद लिया जाएगा।"

ऑडिट

पेमेंट्स बैंक को करवाना होगा अपना ऑडिट

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से कहा है कि वह किसी बाहरी फर्म की मदद से अपना ऑडिट करवाए और इसकी रिपोर्ट शेयर करे। पेटीएम स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि RBI की ओर से दिए गए निर्देश का असर मौजूदा ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा और वे पहले की तरह ही बैंकिंग सेवाएं लेते रहेंगे। कंपनी ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि पेमेंट ऐप पर अभी 30 करोड़ वॉलेट्स और छह करोड़ हैंक अकाउंट्स हैं। मौजूदा यूजर्स पहले की तरह पेमेंट्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।