भारत AI मिशन के तहत अगले साल जनवरी में उपलब्ध होंगे GPU, मंत्रालय ने की पुष्टि
सभी क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ाने के लिए भारत AI मिशन के तहत खरीदे गए ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) अगले साल जनवरी तक स्टार्टअप और शोधकर्ताओं के लिए उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अभिषेक सिंह ने आज (30 नवंबर) SKOCH शिखर सम्मेलन में यह जानकारी दी। बता दें कि सरकार ने इस महत्वपूर्ण मिशन के तहत 10,738 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।
GPU खरीद के लिए टेंडर जारी
16 अगस्त को मंत्रालय ने शिक्षा जगत, MSME, स्टार्टअप, सरकार और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों को क्लाउड पर AI सर्विस देने के लिए 10,000 GPU खरीदने के लिए टेंडर जारी किए हैं। अतिरिक्त सचिव ने बताया कि भारत AI मिशन के तहत AI-आधारित एप्लिकेशन पहल के लिए सरकार को 14 समस्या विवरणों के लिए 900 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले भारत AI मिशन को मंजूरी दी थी।
सरकार ने GPU खरीद का बताया यह उद्देश्य
इससे पहले CNBC-TV18 और मनीकंट्रोल ग्लोबल AI कॉन्क्लेव में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सचिव S कृष्णन ने कहा कि GPU की खरीद प्रक्रिया के माध्यम से सरकार निर्माताओं को नुकसान पहुंचाए बिना कीमतें कम करने का प्रयास करती है। कृष्णन ने कहा, "GPU की कीमत कम करने का उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है, बल्कि समान अवसर प्रदान करना है।" भारत में वर्तमान में केवल एक डाटा सेंटर, योट्टा डाटा सर्विसेज में AI GPU हैं।