राज्यसभा सांसद की 'द फैमिली मैन 2' को बैन करने की मांग, सरकार को लिखा पत्र
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी काफी समय से अपनी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सीरीज के पहले सीजन में मनोज को दमदार भूमिका में देखा गया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि राज्यसभा सांसद वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर इस सीरीज पर बैन लगाने की मांग की है।
वाइको ने कहा है कि इसके जारी हुए ट्रेलर में तमिलों का अपमान किया गया है।
बयान
तमिलों को आतंकवादी कै ताैर पर दिखाया गया- वाइको
मालूम हो कि 'द फैमिली मैन 2' 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज से पहले सांसद वाइको ने इसके ट्रेलर में तमिलों को आतंकवादी दिखाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने जावड़ेकर को लिखे पत्र में लिखा, 'सीरीज के ट्रेलर में तमिलों को आतंकवादी और ISI एजेंट के तौर पर फिल्माया गया है, जिनका पाकिस्तान से कनेक्शन है। तमिल एलम वॉरियर्स के बलिदान को आतंकवादी गतिविधियों के तौर पर गलत ढंग से दिखाया गया है।'
सूचना
तमिलों की भावनाएं आहत करने का लगा आरोप
वाइको ने अपने पत्र में आगे कहा कि सीरीज के ट्रेलर में तमिल अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी को पाकिस्तानी कनेक्शन वाली आतंकवादी दिखाया गया है।
उनका मानना है कि इससे तमिलों की संस्कृति और भावनाएं आहत हुई हैं। बताया जा रहा है कि इसी कारण से तमिल लोगों ने इस सीरीज के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावड़ेकर से इस सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
जानकारी
सीरीज में आत्मघाती हमलावर की भूमिका में दिखेंगी समांथा
वाइको ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय कार्रवाई करे नहीं तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा।
हाल में जारी हुए ट्रेलर में श्रीकांत तिवारी को नए अवतार में देखा गया है। श्रीकांत की भूमिका को मनोज ने निभाई है। ट्रेलर में श्रीकांत फिर से परिवार और नौकरी के बीच देश के लिए सीक्रेट मिशन को अंजाम देते हुए नजर आए हैं।
समांथा भी ट्रेलर में दिखी हैं। फिल्म में वह आत्मघाती हमलावर की भूमिका में दिखेंगी।
जानकारी
सीरीज में दिखेंगे ये कलाकार
मनोज 'द फैमिली मैन 2' के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। इसमें वह एक बार फिर NIA एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में दिखेंगें।
जासूसी पर आधारित इस सीरीज में मनोज के साथ समांथा की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। प्रियामणि, शारिब, शरद केलकर और दर्शन इस सीरीज में वापसी करेंगे।
वहीं, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन में दिखने वाले हैं।
पहला सीजन
2019 में रिलीज हुआ सीरीज का पहला सीजन
'द फैमिली मैन 2' समांथा की पहली वेब सीरीज और हिन्दी का प्रोजेक्ट होगा। 'द फैमिली मैन' राज एंड डीके के निर्देशन में बनी है। 20 सितंबर, 2019 में इसका पहला सीजन रिलीज हुआ था।
इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। मनोज इसमें परिवारिक जिम्मेदारियों के साथ खतरनाक मिशन को अंजाम देते नजर आए थे।
पहले सीजन में 10 एपिसोड थे। सीरीज में शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, गुल पनाग और दर्शन कुमार दिखे थे।