Page Loader
सरकार ने FAME योजना के बजट में कर दी कटौती, EVs की सब्सिडी पर पड़ेगा असर
सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए FAME योजना का बजट घटा दिया है

सरकार ने FAME योजना के बजट में कर दी कटौती, EVs की सब्सिडी पर पड़ेगा असर

Feb 01, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME) योजना के लिए बजट में कटौती कर दी है। अब यह करीब 44 प्रतिशत घटाकर 2,671 करोड़ रुपये रह गया है। माना जा रहा है कि इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की रफ्तार कम हो सकती है। जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में सरकार ने इन योजनाओं के लिए लगभग 4,807 करोड़ रुपये का संशोधित बजट आवंटित किया है।

PLI

PLI योजना के बजट में की भारी बढ़ोतरी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां FAME सब्सिडी में कमी आई है, वहीं ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना में 623 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। इस कदम से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उद्योग को फायदा होने की संभावना है। भारी उद्योग मंत्रालय को पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 5,127 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था, जो 2019 में 10,000 करोड़ रुपये की FAME योजना की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है।

बजट घोषणा 

बजट में नहीं हुई FAME-III योजना की घोषणा 

बजट 2024 भाषण में FAME-III योजना का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार EV निर्माण और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देगी। इसके अलावा, सरकार बसों जैसे अधिकांश सार्वजनिक परिवहन साधनों को भी EV में परिवर्तित करेगी। EV दोपहिया उद्योग FAME-III योजना जैसे प्रोत्साहनों और EV के लिए अनुसंधान और विकास और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक पूंजीगत व्यय आवंटन की उम्मीद कर रहा था।