भारत के लोग कर रहें सबसे अधिक AI ऐप डाउनलोड, वैश्विक स्तर पर इतनी रही संख्या
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप्स का उपयोग बढ़ता जा रहा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2024 के पहले 8 महीनों में वैश्विक AI ऐप डाउनलोड में 21 प्रतिशत का योगदान देकर इस क्षेत्र में सबसे बड़ा बाजार बनने का प्रदर्शन किया है। सेंसर टॉवर के आंकड़ों से पता चलता है कि इस अवधि में दुनियाभर में 2.2 अरब से अधिक AI ऐप डाउनलोड किए गए, जिसमें भारत का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
मुफ्त यूजर्स की संख्या भारत में है अधिक
भारत AI ऐप्स के डाउनलोड में सबसे आगे है, लेकिन अधिकांश यूजर्स इन्हें मुफ्त में उपयोग करते हैं। इस वर्ष, वैश्विक AI ऐप राजस्व 2 अरब डॉलर (लगभग 167 अरब रुपये) को पार कर गया है, जबकि भारत का योगदान 2 प्रतिशत से कम है। उत्तरी अमेरिका और यूरोप ने AI ऐप्स के लिए वैश्विक इन-ऐप खरीदारी राजस्व का 68 प्रतिशत हिस्सा लिया है। 2024 में AI ऐप राजस्व 3.3 अरब डॉलर (लगभग 277 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है।
इन ऐप्स का डाउनलोड हुआ अधिक
OpenAI का ChatGPT वैश्विक डाउनलोड में सबसे आगे है, इसके बाद रेमिनी, फोटोरूम AI फोटो एडिटर और गूगल का जेमिनी आता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि AI-संचालित ऐप्स टेक्स्ट, इमेज और वीडियो बनाने के साथ-साथ ट्रांसलेशन और वॉयस असिस्टेंट जैसी सेवाओं में भी लोकप्रिय होंगे। भविष्य में एजेंटिक सिस्टम मानव इनपुट के बिना खुद से काम कर सकते हैं, जैसे कि यूजर्स के लिए रेस्तरां बुक करना। हालांकि, ऑन-डिवाइस AI का बढ़ता उपयोग नए तकनीकी चुनौती भी बढ़ाता है।