Page Loader
केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी भारत AI मिशन, 10,000 करोड़ रुपये आएगी लागत
केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी भारत AI मिशन

केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी भारत AI मिशन, 10,000 करोड़ रुपये आएगी लागत

Jul 03, 2024
05:21 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग सभी क्षेत्र में बढ़ाने के कारण ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आज (3 जुलाई) केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्र सरकार अगले 2 से 3 महीनों में 10,000 करोड़ रुपये का भारत AI मिशन शुरू करेगी। इस महत्वपूर्ण मिशन के तहत घरेलू उद्योग द्वारा संचालित AI सिस्टम्स के लिए GPU खरीदने में मदद मिलेगी।

GPU

10,000 GPU खरीदेगी सरकार

वैष्णव ने ग्लोबल इंडिया AI समिट 2024 के उद्घाटन सत्र में कहा, "हम सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत 10,000 या उससे अधिक GPU खरीदेंगे ताकि उद्योग की दक्षता का उपयोग बड़े उद्देश्य के लिए किया जा सके।" बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव से पहले भारत AI मिशन को पिछले मंजूरी दी थी। इस मिशन से स्टार्टअप्स को भी बहुत मदद मिलेगी ताकि वे अपने जनरेटिव AI मॉडल का परीक्षण और निर्माण कर सकें।

उद्देश्य

AI ढांचे को मजबूत करना चाहती है सरकार

हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) जल्द ही देश में AI कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए GPU खरीदने के लिए टेंडर जारी कर सकता है। इस मिशन का उद्देश्य GPU-आधारित AI ढांचे के लिए धन उपलब्ध कराना और उसे मजबूत करना है। भारत में वर्तमान में केवल एक डाटा सेंटर, योट्टा डाटा सर्विसेज में AI GPU हैं। आज वैष्णव ने AI के खतरों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।