
क्रोम ब्राउजर में मिल सकता है गूगल लेंस इंटीग्रेशन वाला स्क्रीनशॉट टूल, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
गूगल क्रोम ब्राउजर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेने का काम आसान बनाने जा रहा है।
जल्द ब्राउजर में नया स्क्रीनशॉट टूल मिल सकता है, जिससे स्क्रीनशॉट कैप्चर और एडिट करना आसान हो जाएगा और बिना किसी दूरी ऐप की मदद लिए क्रोम में ऐसा किया जा सकेगा।
क्रोम में मिलने वाले नए टूल में गूगल लेंस का इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है, यानी कि स्क्रीनशॉट में दिख रहे एलिमेंट्स आसानी से सर्च किए जा सकेंगे।
तरीका
अभी ऐसे कैप्चर कर सकते हैं स्क्रीनशॉट
डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर में स्क्रीनशॉट क्लिक करने के लिए प्रिंटस्क्रीन बच प्रेस करना होता है, जिसके बाद किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर में पेस्ट कर इमेज सेव की जा सकती है।
इसके अलावा क्रोम यूजर्स को दूसरा विकल्प स्क्रीनशॉट कैप्चर करने से जुड़े डेडिकेटेड एक्सटेंशन इंस्टॉल करने का मिलता है।
इस तरह अभी यूजर्स के लिए स्क्रीनशॉट कैप्चर करने की प्रक्रिया काफी लंबी है और इसमें वक्त लगता है।
नए डेडिकेटेड टूल के साथ यह काम आसान होने वाला है।
फीचर
शेयर मेन्यू में दिया जाएगा नया विकल्प
क्रोम ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन में यूजर्स को एक्सपैंडेड शेयर मेन्यू मिलेगा।
इस मेन्यू में 'कॉपी लिंक', 'कॉपी लिंक टू टेक्स्ट' और स्क्रीनशॉट जैसे विकल्प मिलेंगे।
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, नया टूल अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और यूजर्स chrome://flags पर जाकर इसे इनेबल कर पाएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी क्रोम यूजर्स के लिए यह टूल क्रोम 94 वर्जन के साथ सितंबर तक रोलआउट हो सकता है।
टूल
नहीं मिलेगा स्क्रॉल करने का ऑप्शन
क्रोम डेस्कटॉप का स्क्रीनशॉट टूल बेसिक जरूरत पूरी करेगा और स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट्स को ही कैप्चर किया जा सकेगा।
स्क्रीनशॉट लेने के बाद यूजर्स को इमेज डाउनलोड, एडिट या फिर शेयर करने जैसे विकल्प दिए जाएंगे।
हालांकि, शुरू में नए टूल को लिमिटेड फंक्शन ही मिलेगा और यूजर्स स्क्रॉल कर पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट नहीं कैप्चर कर पाएंगे।
कई थर्ड-पार्टी टूल्स पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रॉल करने का विकल्प देते हैं।
एडिटर
मिल सकता है बिल्ट-इन इमेज एडिटर
कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रोम में मिलने वाला स्क्रीनशॉट टूल बिल्ट-इन एडिटर के साथ आ सकता है और यूजर्स इमेज गूगल लेंस में भी ट्रांसफर कर सकेंगे।
इसके अलावा स्क्रीनशॉट शेयर करने का विकल्प क्रोम OS और विंडोज 10 में ही मिलेगा और एंड्रॉयड की तर्ज पर कुछ बिल्ट-इन शेयरिंग फीचर्स मिलेंगे।
क्रोम फॉर एंड्रॉयड के शेयर मेन्यू में भी यूजर्स को बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल मिलता है। इसकी मदद से स्क्रीनशॉट कैप्चर और एडिट किया जा सकता है।
फीचर्स
साल के आखिर तक मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
गूगल इस साल के आखिर तक क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने वाली है।
यूजर्स को क्रोम 91 अपडेट के साथ नए बदलाव देखने को मिलेंगे और अपग्रेड के तौर पर कंपनी कुछ 'सेफ ब्राउजिंग' फीचर्स दे सकती है।
Mashable की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रोम ब्राउजर में मिलने वाले फीचर्स के साथ यूजर्स बेहतर क्रोम एक्सटेंशंस चुन पाएंगे।
इंटरनेट से मालिशियस फाइल्स डाउनलोड करने की स्थिति में भी यूजर्स को प्रोटेक्शन मिलेगा।