यूट्यूब पर आया ऑटो लाइवस्ट्रीम कैप्शन फीचर, सभी क्रिएटर्स को मिल रहा अपडेट
क्या है खबर?
लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर सभी यूजर्स के लिए नया ऑटोमैटिक लाइवस्ट्रीम कैप्शन फीचर रोलआउट किया जा रहा है।
नया फीचर इससे पहले तक केवल उन चैनल्स को मिल रहा था, जिनके 1,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
इस फीचर की मदद से इंग्लिश के अलावा 12 अन्य भाषाओं में यूजर्स को लाइव वीडियो के दौरान ऑटोमेटेड कैप्शंस दिखाए जाएंगे।
ज्यादा लाइव वीडियो करने वाले चैनल्स के लिए यह अच्छी खबर है।
ब्लॉग
गूगल ने ब्लॉग में दी जानकारी
गूगल ने अपनी वीडियो सेवा में किए गए बदलाव और अन्य सुधारों की जानकारी एक ब्लॉग में दी है।
कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि नए फीचर की मदद से प्लेटफॉर्म उन यूजर्स के लिए बेहतर बनेगा, जो सुनने में अक्षम हैं या इस क्षमता से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
एंड्रॉयड OS में भी गूगल ऐसे कई फीचर्स लाई है, जिससे डिवाइसेज दिव्यांग यूजर्स के लिए काम के साबित हों।
फीचर
ऐसे काम करेगा ऑटो लाइवस्ट्रीम कैप्शंस फीचर
यूट्यूब पर सामान्य वीडियोज में सबटाइटल ना होने पर कुछ भाषाओं में ऑटोमेटेड सबटाइटल्स का विकल्प मिलता है।
ऐसा ही विकल्प क्रिएटर्स को नए फीचर के साथ लाइवस्ट्रीम के दौरान मिलेगा।
फीचर इनेबल करने वाले क्रिएटर्स की ओर से लाइवस्ट्रीम करने पर रियल-टाइम में उनकी ओर से कही जा रही बातें कैप्शन के तौर पर दिखेंगी।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नया फीचर इंग्लिश के अलावा 12 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है।
ट्रांसलेशन
ऑटो-ट्रांसलेटेड कैप्शंस फीचर का सपोर्ट मिला
स्मार्टफोन्स पर यूट्यूब ऐप में अब ऑटो-ट्रांसलेट कैप्शंस फीचर का सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि लाइव और ऑटो-ट्रांसलेटेड कैप्शंस के लिए भी लैंग्वेज सपोर्ट अगले कुछ महीनों में रोलआउट किया जाएगा।
यूट्यूब ने कहा है कि बहुत जल्द क्रिएटर्स को मल्टिपल ऑडियो ट्रैक्स फीचर भी दिया जाएगा।
कंपनी प्रयोग के तौर पर यूजर्स को मोबाइल डिवाइसेज पर वीडियो ट्रांस्क्रिप्ट्स सर्च करने का ऑप्शन दे सकती है।
सबटाइटल्स
यूजर्स को मिलेगा सबटाइटल्स लिखने का विकल्प
यूट्यूब सबटाइटल एडिटर परमिशन नाम के एक फीचर पर भी काम कर रही है।
इसकी मदद से क्रिएटर्स कुछ यूजर्स को वीडियो में सबटाइटल ऐड करने या उनमें बदलाव करने का विकल्प दे पाएंगे।
नया फीचर कम्युनिटी कैप्शंस फीचर की जगह ले सकता है, जिसे यूट्यूब की ओर से पहले ही हटा दिया गया है।
कंपनी ने कहा है कि इसकी वीडियो सेवा को अगले कुछ महीनों में कई अपडेट्स दिए जाएंगे।
रिवाइंड
अब रिवाइंड वीडियो नहीं बनाएगी यूट्यूब
हर साल के आखिर में सालभर के बड़े हाइलाइट्स के साथ रिवाइंड वीडियो बनाने का सिस्टम भी यूट्यूब खत्म करने जा रही है।
कंपनी ने कहा है कि चंद मिनट लंबे रिवाइंड वीडियो में प्लेटफॉर्म की विविधता को क्रिएटरबेस को समेटना अब संभव नहीं है।
बता दें, यूट्यूब रिवाइंड को लेकर क्रिएटर्स और यूजर्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी।
यूट्यूब रिवाइंड वीडियोज प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किए गए वीडियोज में भी शामिल हैं।