गूगल ने लॉन्च की गूगल मीट वेब ऐप, बड़ी स्क्रीन पर मीटिंग करना होगा आसान
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी गूगल मीट सर्विस के लिए नई स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च कर दी है। वेब ऐप या फिर प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन में गूगल मीट ऐप के सभी फीचर्स तो मिलते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल इंटरनेट ब्राउजर्स पर किया जा सकता है। गूगल मीट ऐप के साथ यूजर्स को मीटिंग URL एंटर नहीं करना होगा और अलग ऐप में मीटिंग की जा सकेगी। यूजर्स लैपटॉप, डेस्कटॉप और मैक में ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।
वेब वर्जन से कितनी अलग होगी ऐप?
अगर आप सोच रहे हैं कि स्टैंडअलोन गूगल मीट ऐप वेब वर्जन से कितनी अलग है तो बता दें, दोनों के फंक्शन में कोई अंतर नहीं है। वेबसाइट और ऐप में मिलने वाले सभी फंक्शंस एक जैसे हैं। हालांकि, अगर आप लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मैकबुक पर बिना ब्राउजर खोले मीटिंग का हिस्सा बनना चाहें तो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हाल ही में जूम की ओर से भी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ऐप लॉन्च की गई है।
सर्च इंजन कंपनी ने दी जानकारी
प्रोग्रेसिव वेब ऐप के बारे में जानकारी देते हुए गूगल ने कहा, "हमने नए गूगल मीट स्टैंडअलोन वेब ऐप लॉन्च कर दी है। इस प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन (PWA) में वे सभी फीचर्स मिलेंगे जो गूगल मीट की वेबसाइट पर मिलते हैं।" गूगल का कहना है कि नई ऐप आने के बाद यूजर्स के लिए मीटिंग का हिस्सा बनना पहले से आसान हो जाएगा और उन्हें बार-बार ब्राउजर टैब स्विच नहीं करने होंगे।
इन डिवाइसेज और OS पर चलेगी ऐप
गूगल मीट ऐप यूजर्स ऐसे किसी भी डिवाइस में इंस्टॉल कर पाएंगे, जिसमें गूगल क्रोम ब्राउजर वर्जन 73 और इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल है। गूगल मीट ऐप को विंडोज, मैकOS, क्रोम OS औऱ लाइनक्स डिवाइसेज में इंस्टॉल किया जा सकेगा। इसके अलावा क्रोमबुक यूजर्स के लिए भी नई ऐप बेहतर विकल्प के तौर पर आई है। हालांकि, मीटिंग करने के लिए ऐप डाउनलोड करना जरूरी नहीं है और यूजर्स पहले ही तरह ब्राउजर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं गूगल मीट ऐप
गूगल मीट वेब ऐप को क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड किया जा सकता है। जब भी यूजर्स वेब ब्राउजर में जाकर गूगल मीट ओपेन करेंगे तो यूजर्स को पेज पर गूगल मीट वेब ऐप डाउनलोड करने का पॉप-अप दिखाया जाएगा। इस पॉप-अप पर क्लिक कर भी यूजर्स ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि ऐप अगले कुछ दिनों में रोलआउट की जाएगी और इसे अगले 15 दिनों में डाउनलोड किया जा सकेगा।
गूगल मीटिंग की लाइवस्ट्रीमिंग का फीचर
गूगल मीट पर यूजर्स को जल्द पब्लिक लाइव स्ट्रीम्स होस्ट करने का विकल्प दिया जाएगा। नए फीचर के साथ होस्ट यूट्यूब पर क्लास स्ट्रीम कर सकेंगे, जिससे क्लास या इंस्टीट्यूट के बाहर के लोग, जैसे- दूसरे इंस्टीट्यूट के टीचर्स या पैरेंट्स उसका हिस्सा बन पाएंगे। गूगल मीट पब्लिक लाइव स्ट्रीमिंग का बीटा रोलआउट इस साल के आखिर तक शुरू करेगी और 2022 की शुरुआत में यह फीचर सभी को मिलने लगेगा।