गूगल पिक्सल 6 के सारे स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक, 19 अक्टूबर को आएगा डिवाइस
सर्च इंजन कंपनी गूगल की लेटेस्ट पिक्सल 6 सीरीज 19 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ही सामने आ गए हैं। कंपनी खुद भी इस डिवाइस का डिजाइन और कुछ फीचर्स टीज कर रही है और टिप्सटर इवान ब्लास ने भी नई जानकारी दी है। इवान ने कार्बन वेयरहाउस की रिपोर्ट में सामने आया टीजर पेज शेयर किया है, जिसमें पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।
टिप्सटर ने शेयर किए लैंडिंग पेजेस
टिप्सटर इवान ब्लास ने गूगल पिक्सल 6 और गूगल पिक्सल 6 प्रो के लैंडिंग पेजेस शेयर किए हैं, जिन्हें डिवाइस लॉन्च होने के बाद वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा। सामने आया है कि गूगल पिक्सल 6 में कंपनी का नया कस्टम-बिल्ट गूगल टेंसर चिप मिलेगा, जिसके साथ परफॉर्मेंस अपग्रेड्स मिलना तय है। गूगल का कहना है कि इस चिप की मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के वीडियोज और मेसेजेस ट्रांसलेट कर पाएंगे।
गूगल टेंसर चिपसेट के साथ आएंगे नए फोन
नए पिक्सल डिवाइसेज में गूगल क्वालकॉम प्रोसेसर्स के बजाय कस्टम मेड टेंसर चिप देने वाली है, जिसे कंपनी ने सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि टेंसर चिप 80 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्मेंस देगा, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग करना आसान होगा। इसके अलावा नया चिप पावर की बचत करता है, यानी कि फास्ट प्रोसेसिंग के बावजूद कम बैटरी खर्च होगी। नेक्स्ट जेनरेशन टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ नए चिप एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर ऐड करेंगे।
50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ बेहतर फोटोग्राफी
पिक्सल 6 में 8MP और पिक्सल 6 प्रो में 12MP (सोनी IMX663) का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सैमसंग GN1 सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड-ऐंगल कैमरा सोनी IMX386 सेंसर के साथ मिल सकता है। वहीं, पिक्सल 6 प्रो के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड-ऐंगल ते अलावा 48MP टेलीफोटो लेंस सोनी IMX586 सेंसर के साथ मिलेगा। नए सेंसर के साथ 150 प्रतिशत ज्यादा लाइट कैप्चर की जा सकेगी।
मिलेगा हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
गूगल पिक्सल 6 में 6.4 इंच का स्मूद डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा। नए फोन्स के डिस्प्ले को कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन देने वाली है, जिसके साथ पिछले पिक्सल मॉडल्स के मुकाबले दो गुना बेहतर स्क्रैच प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा नए डिवाइसेज में कंपनी IP68 रेटिंग देने वाली है, यानी कि ये वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आएंगे।
नया एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड बनेगा हिस्सा
बैटरी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो गूगल ने नए डिवाइसेज की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी है। इतना सामने आया है कि नए डिवाइस एडॉप्टिव बैटरी के साथ आएंगे, जो फेवरेट ऐप्स समझने के बाद उन ऐप्स पर बैटरी क्षमता खर्च नहीं करेंगे, जिनका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है। नए डिवाइसेज में एक डेडिकेटेड बैटरी सेवर मोड भी मिलेगा, जिसके साथ 48 घंटे तक का पावर बैकअप जरूरत पड़ने पर यूजर्स को दिया जाएगा।