अब सर्च रिजल्ट में लिंक्स दिखाने की वजह भी बताएगी गूगल, मिलेगी ज्यादा जानकारी
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने सर्च रिजल्ट्स पेज पर यूजर्स को रिजल्ट्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी देगी। गूगल अपने यूजर्स को बताएगी कि उन्हें सर्च रिजल्ट्स में दिखाए गए लिंक्स क्यों दिखाए गए हैं। यानी कि किन वजहों से किसी वेबसाइट को रिजल्ट्स में ऊपर रैंक किया गया है, यह जानकारी भी अब यूजर्स को दी जाएगी। इन वजहों में मैचिंग कीवर्ड्स और रिलेटेड टर्म्स से लेकर यूजर की लोकेशन से नजदीकी तक शामिल हो सकती है।
सर्च एल्गोरिद्म के बारे में पता चलेगा
Mashable India की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने हाल ही में बताया है कि सर्च एल्गोरिद्म से जुड़ी जानकारी भी यूजर्स को रिजल्ट्स पेज पर दिखाई जाएगी, जिससे वे बेहतर रिजल्ट्स आसानी से खोज सकें। पैनल पर यूजर्स को टिप्स भी दी जाएंगी कि किस तरह वे अपने सर्च रिजल्ट्स बेहतर कर सकते हैं। इन तरीकों में बेहतर कीवर्ड्स और टर्म्स टाइप करने के अलावा फ्रेजेस से जुड़ी सर्च के लिए कोटेशन मार्क इस्तेमाल करना भी शामिल है।
ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट्स से जुड़ी जानकारी
गूगल पर कोई सर्च करने के बाद गूगल पेज पर दिखने वाले रिजल्ट्स में टॉप राइट कॉर्नर में यूजर्स को तीन डॉट्स बने नजर आएंगे। इन डॉट्स पर क्लिक करने पर यूजर्स को 'अबाउट दिस रिजल्ट' (About this result) पैनल दिखाया जाएगा। इस पैनल पर यूजर्स को सर्च रिजल्ट ऊपर दिखाए जाने की वजह पता चलेगी। गूगल किस आधार पर कोई लिंक रिजल्ट में दिखा रही है, यह भी इस पैनल से पता चलेगा।
फरवरी में देखने को मिला था फीचर
गूगल ने सबसे पहले 'अबाउट दिस रिजल्ट' पैनल फरवरी, 2021 में रोलआउट किया था लेकिन अब इसमें यूजर्स को ज्यादा जानकारी दी जा रही है। पहले यह वेबपेज सोर्स के तौर पर केवल विकीपीडिया हाइलाइट दिखा रहा था। इस बदलाव के साथ कंपनी यूजर्स को बता रही थी कि लिंक सुरक्षित है या नहीं। इसके अलावा हाइलाइट किया जाता था कि रिजल्ट ऑर्गेनिक सर्च के जरिए दिखा है या फिर प्रमोटेड या पेड एडवर्टाइजमेंट से जुड़ा लिंक है।
10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया पैनल
गूगल ने बताया कि नए पैनल को यूजर्स 10 करोड़ से ज्यादा बार देख चुके हैं। कंपनी ने कहा, "हमारा शुरुआती डाटा बताता है कि लोग स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी जानकारी सर्च करने के बाद यह पैनल ज्यादा देखते हैं, जिससे वे तय कर सकें कि उन्हें लिंक पर क्लिक करना चाहिए या नहीं।" गूगल किस तरह सर्च रिजल्ट्स रैंक करती है, समझना बेहद मुश्किल है। कंपनी इसके लिए एडवांस्ड मशीन लर्निंग और खास एल्गोरिद्म इस्तेमाल करती है।
लिंक्स के साथ नोटिस भी दिखेगा
गूगल सर्च रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाली सारी जानकारी सच्ची हो ऐसा जरूरी नहीं है। कंपनी यूजर्स को जानकारी देगी कि रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाले लिंक्स भरोसा करने लायक हैं या तेजी से बदल रहे हैं। गूगल यूजर्स को चुनिंदा रिजल्ट्स के साथ नोटिस दिखाएगी और उन्हें अलर्ट करेगी। नोट के साथ मेसेज भी लिखा होगा कि यह टॉपिक बिल्कुल नया है और भरोसेमंद सोर्स से इससे जुड़े और रिजल्ट्स आने में वक्त लग सकता है।