गूगल सर्च को मिला नया फीचर, गिटार ट्यून करने में मदद ले सकेंगे आप
गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की ट्यूनिंग कर सकेंगे। स्ट्रिंग वाले म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स (जैसे- गिटार) को ट्यून करने के लिए गूगल का नया फीचर डिवाइस के माइक्रोफोन की मदद लेगा। नया इन-बिल्ट ट्यूनर ऐप स्टोर्स पर उपलब्ध अलग-अलग ट्यूनिंग ऐप्स की तरह की काम करता है। नया फीचर लाइव हो चुका है और सर्च बार में 'गूगल ट्यूनर' लिखकर ऐक्सेस किया जा सकता है।
नई रिपोर्ट में मिली फीचर की जानकारी
गूगल की ओर से शामिल किए गए नए फीचर की जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल अपने सर्च इंजन में नया ट्यूनर फीचर इसी सप्ताह लेकर आई है। इस फीचर का इंटरफेस गिटार ट्यूनिंग का विकल्प देने वाली दूसरी मोबाइल ऐप्स और फिजिकल ट्यूनर की तरह ही है। जब प्लेयर गिटार बजाता है तो ट्यूनर नोट कैच कर लेता है और सही सुझाव देता है।
देनी होगी डिवाइस माइक्रोफोन की परमिशन
अगर आप गूगल का नया फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन या PC में उसे माइक्रोफोन इस्तेमाल करने की परमिशन देनी होगी। नया फीचर नोट चेक करने के लिए डिवाइस के माइक्रोफोन में आने वाले साउंड का इस्तेमाल करता है। इस तरह इंस्ट्रूमेंट ट्यूनर तक आने वाले ऑडियो की क्वॉलिटी डिवाइस के माइक्रोफोन पर भी निर्भर करेगी। नए टूल को इस्तेमाल करना और इसके काम करने का तरीका आसान है।
ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं इंस्ट्रूमेंट ट्यूनर
अपने फोन या PC में गूगल सर्च बार में आपको 'गूगल ट्यूनर' लिखकर सर्च करना होगा। सबसे ऊपर इंस्ट्रूमेंट ट्यूनर बना होगा, जिसमें माइक आइकन पर क्लिक करने के बाद आप ट्यूनिंग शुरू कर पाएंगे। आपको गिटार की स्ट्रिंग प्ले करने पर उसका नोट दिखेगा और यह टूल ट्यून अप या ट्यून डाउन करने की सलाह देगा। साउंड बार बीच में दिख रहे ऐरो तक पहुंचने के बाद सही ट्यूनिंग हो जाएगी।
क्यों जरूरी होती है इंस्ट्रूमेंट्स की ट्यूनिंग?
गिटार या स्ट्रिंग वाले दूसरे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की ट्यूनिंग तय करती है कि उनसे सही आवाज आएगी या नहीं। सही ट्यूनिंग के बाद सभी गिटार एक जैसी ट्यून प्ले कर सकते हैं क्योंकि वे एक जैसे नोट से शुरू कर रहे होते हैं। आसान भाषा में समझें तो यह किसी तराजू के लिए संतुलित स्थिति में आने जैसा है, जिससे उससे सही नाप-तौल की जा सके। ट्यूनिंग के बाद प्लेयर अपना मनचाहा नोट और म्यूजिक प्ले कर सकता है।
अबाउट दिस रिजल्ट फीचर लाई गूगल
सर्च इंजन कंपनी गूगल बीते दिनों एक नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से यूजर्स को उनके सर्च रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाली वेबसाइट्स के बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी। 'अबाउट दिस रिजल्ट' नाम का फीचर यूजर्स को सर्च रिजल्ट्स से जुड़ा एक्सट्रा इन्फॉर्मेशन देगा और बताएगा कि कोई साइट रिजल्ट्स पेज पर क्यों दिखाई जा रही है। गूगल की मानें तो नए पैनल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और करोड़ों यूजर्स देख रहे हैं।