
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फाइल्स शेयर करना हुआ आसान, मिला नया गूगल प्ले सिस्टम अपडेट
क्या है खबर?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मई महीने की शुरुआत में गूगल प्ले सिस्टम अपडेट्स रोलआउट किए गए हैं।
इनके साथ यूजर्स को नियरबाइ शेयर फीचर के सेल्फ-शेयरिंग विकल्प में बदलाव देखने को मिले हैं और गूगल हेल्प ऐप का नया डिजाइन मिल रहा है।
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बताया है कि इस अपडेट के बाद यूजर्स को उनके डिवाइसेज के बीच फाइल्स शेयर करते वक्त हर फाइल को अप्रूव नहीं करना होगा।
अपडेट
सभी यूजर्स के लिए गूगल सिस्टम अपडेट
गूगल सिस्टम अपडेट्स में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल प्ले स्टोर और गूगल प्ले सर्विसेज से जुड़े बदलाव शामिल हैं।
हर महीने गूगल सिस्टम अपडेट में करने वाले बदलावों की जानकारी यूजर्स को देती है, इसीलिए इसे 'गूगल सिस्टम' फॉर एंड्रॉयड अपडेट कहते हैं।
वैसे तो नए अपडेट से जुड़ा चेंजलॉग हर महीने लगभग एक जैसा होता है, लेकिन इस बार मौजूदा फीचर्स में कुछ बड़े बदलाव और सुधार देखने को मिले हैं।
रिपोर्ट
ऐपल एयरड्रॉप जैसा नया फीचर मिलेगा
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एंड्रॉयड के नियरबाइ शेयर के सेल्फ-शेयरिंग विकल्प में सुधार कर रही है।
यह फीचर ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाले एयरड्रॉप फीचर की तरह काम करता है।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिलने वाला यह फीचर क्रोमबुक और विंडोज PCs में भी कंपैटिबल है और फाइल शेयरिंग की प्रक्रिया आसान बना देता है।
यूजर्स फाइल्स के अलावा लिंक्स और टेक्स्ट भी एक से दूसरे डिवाइस में भेज सकते हैं।
बदलाव
अप्रूव नहीं करनी होगी हर फाइल
रिपोर्ट में बताया गया है कि नए सेल्फ-शेयरिंग फीचर के साथ यूजर्स को फाइल्स, लिंक्स और टेक्स्ट अपने डिवाइसेज के बीच शेयर करते वक्त हर बार अप्रूव पर टैप नहीं करना होगा।
अब तक फाइल्स शेयर करने के लिए यूजर्स को हर फाइल के लिए अप्रूव पर टैप करना पड़ता था, जो इस प्रक्रिया को मुश्किल बना देता था।
सेल्फ-शेयर विकल्प सबसे पहले जनवरी में देखने को मिला था और पिछले महीने इसके डिवेलपमेंट से जुड़ा अपडेट सामने आया था।
अपडेट
लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें गूगल प्ले सर्विसेज
लेटेस्ट फीचर्स का फायदा एंड्रॉयड डिवाइस में पाना चाहें तो आपको गूगल प्ले सर्विसेज को वर्जन 22.15 और प्ले स्टोर को वर्जन 30.3 पर अपडेट करना होगा।
ये दोनों लेटेस्ट वर्जन्स 2 मई से रोलआउट होना शुरू हुए हैं।
गूगल प्ले सिस्टम अपडेट यूजर्स के लिए रीडिजाइन्ड गूगल हेल्प ऐप भी लेकर आया है।
चेंजलॉग में इस बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है, लेकिन कंपनी एंड्रॉयड 12 की 'मैटीरियल यू' डिजाइन थीम को ऐप का हिस्सा बना सकती है।
तरीका
ऐसे अपडेट कर सकते हैं अपना सिस्टम
यूजर्स सीधे गूगल प्ले और गूगल प्ले सर्विसेज में जाकर इन्हें अपडेट करने का विकल्प भी मिलता है।
इसके अलावा सेटिंग्स ऐप में जाकर भी इनका लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल किया जा सकता है।
इसके लिए डिवाइस की सेटिंग्स ऐप में जाने के बाद एबाउट फोन और एंड्रॉयड वर्जन पर टैप करना होता है।
आखिर में गूगल प्ले सिस्टम अपडेट पर टैप करना होगा और गूगल प्ले का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल प्ले सिस्टम की मदद से कंपनी अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को नए फीचर्स दे पाती है। इसके अलावा मौजूदा बग्स को फिक्स करने के लिए भी गूगल प्ले को अपडेट्स दिए जाते हैं, इसलिए इसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना जरूरी है।