एंड्रॉयड 13 में मिलेगा खास फीचर, कंप्यूटर में स्ट्रीम कर सकेंगे स्मार्टफोन ऐप्स- रिपोर्ट
गूगल ने CES 2022 टेक इवेंट में बताया था कि कंपनी 'इके' (Eche) नाम के नए फीचर पर काम कर रही है और अब इससे जुड़े संकेत मिले हैं। नए फीचर के साथ यूजर्स को उनके एंड्रॉयड फोन की ऐप्स और स्क्रीन क्रोमबुक्स और विंडोज 11 कंप्यूटर पर स्ट्रीम/मिरर करने का विकल्प मिलेगा। गूगल ने इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन नई रिपोर्ट में सामने आया है कि इसे एंड्रॉयड 13 का हिस्सा बनाया जा सकता है।
सामने आई नए फीचर की वीडियो क्लिप
नए फीचर से जुड़ी रिपोर्ट में एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है। इस क्लिप में दिख रहा है कि यूजर्स एंड्रॉयड 13 प्रिव्यू बिल्ड वाले गूगल पिक्सल को क्रोमOS से कनेक्ट कर फोन की स्क्रीन पर दिखने वाला कंटेंट अपनी क्रोमबुक पर देख सकते हैं। खास बात यह है कि यह 'क्रोम OS एक्सक्लूसिव फीचर' विंडोज 11 पर भी काम करेगा। यूजर्स को उनके फोन पर मिलने वाले नोटिफिकेशंस भी बड़ी स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट योर फोन ऐप जैसा होगा नया फीचर
9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रॉयड 13 का नया फीचर माइक्रोसॉफ्ट की योर फोन ऐप की तरह काम करेगा, जिसकी मदद से फोन को विंडोज PC से कनेक्ट कर मेसेजेस और नोटिफिकेशंस कंप्यूटर स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं। गूगल ऐसा ही विकल्प 'फोन हब' के साथ देती है, जिसके साथ क्रोमबुक स्क्रीन पर एंड्रॉयड फोन के फीचर्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं। नए फीचर के साथ यूजर्स को बेहतर इंटीग्रेशन मिल सकता है।
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के साथ फीचर की टेस्टिंग
रिपोर्ट में बताया गया है कि नए फीचर की टेस्टिंग गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह एक 'सिस्टम वेब ऐप' है, यानी कि इसे वेब टेक्नोलॉजीस की मदद से तैयार किया जाएगा और यह एक बिल्ट-इन क्रोमOS ऐप होगी। संकेत मिले हैं कि यूजर्स को नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए अलग से कोई ऐप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
कंपनी ने CES 2022 में की थी फीचर की घोषणा
कंपनी ने जनवरी में हुए CES 2022 इवेंट में घोषणा की थी कि क्रोमबुक यूजर्स को जल्द एक डेडिकेटेड फोन हब सेक्शन दिया जाएगा। इसमे जाकर यूजर्स अपने फोन पर आए मेसेजेस का रिप्लाई कर सकेंगे, नोटिफिकेशंस बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे और पिक्सल फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स की फीड देख पाएंगे। एंड्रॉयड 13 डिवेलपर प्रिव्यू बिल्ड में यूजर्स को दो 'क्रॉस सर्विस ऐप्स' मिली हैं, जिनकी मदद से स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकेगा।
फास्ट पेयर फीचर पर भी काम कर रही है गूगल
बेहतर इस्तेमाल और मोबिलिटी के लिए गूगल फास्ट पेयरिंग विकल्प पर भी काम कर रही है। इसके साथ गूगल एक ऐसा इकोसिस्टम अपने यूजर्स को दे पाएगी, जैसा अभी ऐपल डिवाइसेज के साथ मिलता है। ऐसे फीचर के साथ यूजर्स एक डिवाइस से दूसरे को नियंत्रित कर सकेंगे और सभी पर एकसाथ काम करना बेहद आसान हो जाएगा। पेयरिंग फीचर के साथ यूजर्स को गूगल टीवी या एंड्रॉयड टीवी OS डिवाइसेज से हेडफोन्स कनेक्ट करने का नया विकल्प भी मिलेगा।