यूट्यूब गो ऐप बंद कर रही है गूगल, मेन यूट्यूब ऐप पर होगा पूरा फोकस
क्या है खबर?
गूगल साल 2016 में लॉन्च किए गए मेन यूट्यूब ऐप के स्लिम्ड वर्जन यूट्यूब गो को बंद करने जा रही है।
नए अपडेट में गूगल ने घोषणा की है कि अगस्त महीने से यूट्यूब गो ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
बता दें, यूट्यूब गो कंपनी की लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग सेवा यूट्यूब की ऐप का लाइट वर्जन है।
एंड्रॉयड गो में बाय-डिफॉल्ट मिलने वाली यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने का विकल्प भी यूजर्स को मिलता है।
ब्लॉग
कंपनी ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
यूट्यूब ने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इसकी मेन ऐप के लाइटवेट विकल्प को बंद किया जा रहा है।
कंपनी ने कहा है कि पिछले कुछ साल में इसकी जरूरत खत्म हो गई है।
यूट्यूब गो को खास तौर से कमजोर कनेक्टिविटी और लो-एंड मोबाइल फोन्स के लिए डिवेलप किया गया था, जिनमें मेन ऐप आसानी से नहीं चल पाती थी।
नए डिवाइसेज में इस तरह की दिक्कतें खत्म हो गई हैं।
घोषणा
यूजर्स को मेन यूट्यूब ऐप इंस्टॉल करने की सलाह
गूगल ने लिखा, "आज हम घोषणा कर रहे हैं कि यूट्यूब गो को बंद करने की शुरुआत अगस्त से हो जाएगी। यूट्यूब ऐक्सेस करने के लिए, हम यूट्यूब गो यूजर्स को मेन यूट्यूब ऐप इंस्टॉल करने या फिर ब्राउजर्स में www.youtube.com पर जाने की सलाह देते हैं।"
यूट्यूब ने बताया कि यूट्यूब गो की तुलना में मेन यूट्यूब ऐप बेहतर अनुभव और कई नए फीचर्स देती है, जो ऐप के लाइट वर्जन में नहीं मिलते।
बदलाव
मेन यूट्यूब ऐप में किए गए कई सुधार
यूट्यूब ने कहा है कि हाल ही में मेन यूट्यूब ऐप के लिए कई सुधार रोलआउट किए गए हैं, जिससे परफॉर्मेंस बेहतर हुई है।
कंपनी का दावा है कि यूजर्स अब एंट्री लेवल या लो-एंड डिवाइसेज में मेन ऐप आसानी से चला सकते हैं और कमजोर नेटवर्क में भी वीडियोज देखे जा सकते हैं।
ब्लॉग में लिखा है, "यूट्यूब ने मेन ऐप में सुधार के लिए वक्त लिया है और यह हमारी कम्युनिटी को अच्छा अनुभव दे पा रही है।"
फायदा
कम्युनिटी का हिस्सा बनना होगा आसान
यूट्यूब का कहना है कि गो यूजर्स मेन ऐप इंस्टॉल करने के बाद कॉमेंट, पोस्ट करने और कंटेंट बनाने जैसे काम कर पाएंगे।
कंपनी के मुताबिक, "मेन यूट्यूब ऐप इस्तेमाल कर यूट्यूब गो यूजर्स क्रिएशन और कम्युनिटी का हिस्सा बन पाएंगे और उन्हें बेहतर यूजर एक्सपीरियंस दिया जाएगा।"
बता दें, यूट्यूब गो ऐप को स्लो नेटवर्क पर चलने के लिए डिजाइन किया गया था, जिसके चलते इसमें मेन ऐप में मिलने वाले ढेरों फीचर्स नहीं मिलते हैं।
राहत
फिलहाल काम करती रहेगी यूट्यूब गो ऐप
यूट्यूब गो ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है और इसे इंस्टॉल करने का विकल्प भी यूजर्स को मिल रहा है।
साथ ही जिन यूजर्स को डिवाइसेज में यह ऐप पहले से इंस्टॉल है, उनमें यह काम करती रहेगी।
अगस्त महीने में इस ऐप को प्ले स्टोर लिस्टिंग से हटाया जा सकता है।
बाद में यूट्यूब गो ऐप में पॉप-अप दिखाकर यूजर्स से मेन ऐप इंस्टॉल करने को कहा जाएगा और वे वीडियोज नहीं देख पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यूट्यूब का एक ऐड-फ्री विकल्प 'यूट्यूब वांस्ड' के तौर पर उपलब्ध है। इस फ्रीमियम मॉडल के लिए यूजर्स को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता और वे ऐड-फ्री यूट्यूब वीडियोज देख पाते हैं। हालांकि, अब यूट्यूब वांस्ड सेवा बंद होने जा रही है।