
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के डाउनलोड्स एक करोड़ पार, बढ़ी डाटा ट्रांसफर की डेट
क्या है खबर?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के लॉन्च का भारतीय PUBG मोबाइल लवर्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे और लॉन्च होते ही यह गेम नए रिकॉर्ड्स बना रहा है।
केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 2 जुलाई को लॉन्च किए गए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
लॉन्च के बाद चंद दिनों के अंदर ही इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
आंकड़े
चार करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशंस
गेम डिवेलप करने वाली कंपनी क्राफ्टॉन ने हाल ही में बताया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के लिए चार करोड़ यूजर्स ने प्री-रजिस्ट्रेशंस करवाए थे।
इसके अलावा 17 जून को कंपनी ने गेम का अर्ली ऐक्सेस प्रोग्राम शुरू किया था, जिसमें बाकियों से पहले बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनकर यूजर्स गेम खेल सकते थे।
क्राफ्टॉन की मानें तो दो करोड़ से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स अर्ली ऐक्सेस प्रोग्राम का हिस्सा बने।
रिवॉर्ड
डाउनलोड्स बढ़ने पर यूजर्स को इन-गेम रिवॉर्ड्स
गेम डाउनलोड करने के बाद आप कॉन्स्टेबल सेट रिवॉर्ड के तौर पर कलेक्ट कर सकते हैं।
कंपनी यह रिवॉर्ड्स गेम के एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने की खुशी में दे रही है।
इस तरह के रिवॉर्ड्स को इन-गेम इवेंट्स सेक्शन में जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।
इसके अलावा 19 अगस्त से पहले 10 लाख और 50 लाख डाउनलोड्स पूरे होने पर मिल रहे रिवॉर्ड्स भी यूजर्स गेम के इवेंट्स सेक्शन में जाकर कलेक्ट कर पाएंगे।
डाटा
PUBG मोबाइल से ट्रांसफर करें गेम डाटा
PUBG मोबाइल गेम पर की गई प्रोग्रेस बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर करने का विकल्प भी गेमर्स को दिया जा रहा है।
गेम शुरू होने के साथ ही यूजर्स को सोशल मीडिया अकाउंट्स से पुराना डाटा ट्रांसफर करने का विकल्प देता है।
यानी कि अगर आपने PUBG मोबाइल गेम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ लिंक किया था, तो सारी प्रोग्रेस नए गेम में मिल जाएगी।
दरअसल, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया भारत में बैन PUBG मोबाइल का इंडियन वर्जन है।
बदलाव
बढ़ा दी गई डाटा ट्रांसफर की डेडलाइन
PUBG मोबाइल ग्लोबल वर्जन का डाटा नए गेम में ट्रांसफर करने के लिए गेमर्स को पहले केवल 6 जुलाई तक का वक्त दिया था।
कंपनी ने अब यह डेडलाइन बढ़ा दी है और अब यूजर्स को 9 जुलाई तक का वक्त पुराना डाटा बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर करने के लिए दिया गया है।
PUBG मोबाइल गेम पर चीन के साथ यूजर्स डाटा शेयर करने के चलते बैन लगाया गया था और क्राफ्टॉन इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
तरीका
ऐसे माइग्रेट करें PUBG मोबाइल का डाटा
अगर बैन से पहले आपके PUBG मोबाइल गेम इनवेंटरी में ढेर सारे आइटम्स थे तो वे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर हो जाएंगे।
लॉग-इन के बाद यूजर्स को डाटा ट्रांसफर का विकल्प मिलता है, जहां 'यस, प्लीज कॉन्टिन्यू' पर टैप करने के बाद उस सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग-इन करने को कहा जाता है, जिससे PUBG मोबाइल गेम लिंक था।
ऐसा करने के बाद कुछ मिनट का वक्त लगता है और डाटा नए गेम में ट्रांसफर हो जाता है।