6 अक्टूबर से शुरू होगी गूगल पिक्सल 7 सीरीज की बुकिंग
गूगल ने आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्टफोन पिक्सल 7 सीरीज के प्री-ऑर्डर करने की तारीख की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में शामिल गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन 6 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे और इस दिन ही फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। कंपनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, फोन के साथ पिक्सल वॉच भी लॉन्च की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल की शुरुआत में गूगल ने I/O इवेंट के दौरान आगामी हार्डवेयर गैजेट्स की एक झलक पहले ही दे दी थी। डिजाइन की बात कर तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक चौड़ा वाइजर दिया जाएगा, जो पिक्सल 6 सीरीज की तरह होगा। हालांकि, पिक्सल 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन अलग होंगे और यह टेंसर G2 प्रोसेसर से लैस होंगे। माना जा रहा है कि पिक्सल 7 सीरीज का मुकाबला आईफोन 14 सीरीज से होगा।
कंपनी ने ट्विटर के जरिए किया ऐलान
जानें किन प्रोडक्ट का होगा ऐलान
गूगल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गूगल पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन की पहली झलक को देखा जा सकता है। हालांकि, इसमें फोन को ब्लर किया गया है। वीडियो के अंत में फोन के लिए प्री-ऑर्डर की जानकारी दी गई है। इसके अलावा पिक्सल वॉच के भी आने के संकेत दिए हैं। टेक दिग्गज ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इस दौरान नेस्ट स्मार्ट होम पोर्टफोलियो भी पेश किया जाएगा।
गूगल पिक्सल 7 और 7 प्रो में मिलेगा एक और नया कलर
इन दोनों स्मार्टफोन्स में ओब्सीडियन और स्नो कलर के अलावा एक-एक और कलर ऑप्शन शामिल होगा। गूगल पिक्सल 7 में लेमनग्रास कलर और प्रो वेरिएंट में हैजल कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा। फोन में पंच-होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर का सपोर्ट होगा। प्रो मॉडल के बैक वाइजर में ट्रिपल कटआउट मिलेगा, जबकि गैर-प्रो वेरिएंट में दो कैमरा कटआउट होंगे।
गूगल 7 सीरीज में होगा टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल
गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन में नेक्स्ट जनरेशन का गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। रेगुलर मॉडल 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है, जबकि प्रो मॉडल 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। बैटरी के साथ-साथ वायर्ड और वायरलेस फास्ट-चार्जिंग के मामले में भी मामूली अपग्रेड मिलेंगी।
गूगल का लॉन्च इवेंट 6 अक्टूबर को शाम 10:30 बजे से शुरू होगा
गूगल का लॉन्च इवेंट 6 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर में होगा। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा। फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इवेंट के दौरान ही सामने आएगी। यह फोन 18 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।