भारत में जल्द लॉन्च होगा गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन, कीमत हुई लीक
गूगल कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6a भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। माना जा रहा कि यह फोन जुलाई के अंत तक भारतीय मार्केट में पेश हो सकता है। नई लीक में गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन की कीमत लीक हुई है और उम्मीद है कि यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में बेचा जाएगा। बता दें, कंपनी ने इस फोन की घोषणा अपने एनुअल इवेंट 'गूगल I/O 2022' में की थी।
गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक ट्वीट के जरिए स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया है, जिसमें इसकी कीमत 37,000 रुपये बताई गई है। इससे पहले भारत में गूगल पिक्सल 6 और गूगल पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन अमेजन इंडिया के जरिए बेचा जा रहा है।
ये रहा टिप्स्टर अभिषेक यादव का ट्वीट
गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
पिछले लीक के मुताबिक, गूगल पिक्सल 6a में 6.2 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। डिस्प्ले क आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और इसका रिफ्रेश रेट 900Hz होगा। स्मार्टफोन में गूगल टेंसर (5nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे 8GB तक की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 या एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। फोन का डाइमेंशन 152.2x71.8x8.7mm होने की उम्मीद है।
गूगल पिक्सल 6a में होगा 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आईफोन 13 की तरह गूगल पिक्सल 6a में भी एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12.2 मेगापिक्सल (f/1.7) प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह आठ मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के लिए फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ, पिक्सल शिप्ट और ऑटो HDR के साथ पनोरमा जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
गूगल पिक्सल 6a में होगी 4,800mAh की बैटरी
गूगल पिक्सल 6a में 20W+ फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी शामिल होगी, जो नॉन रिमूवल होगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट को 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC और टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
US में $449 (लगभग 35,100 रुपये) है गूगल पिक्सल 6a की कीमत
टिप्स्टर के मुताबिक, भारत में गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन को 37,000 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा, लेकिन एक अन्य टिप्स्टर ने फोन की कीमत 40,000 रुपये बताई थी। यह दो या तीन कलर ऑप्शन में पेश हो सकता है। US की तरह भारत में भी फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को US में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी कीमत $449 (लगभग 35,100 रुपये) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल की एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस गूगल I/O 2022 में सॉफ्टवेयर फीचर्स और नए हार्डवेयर में किए गए सुधारों की जानकारी दी गई है। इस साल इवेंट का आयोजन 11 और 12 मई को किया गया, जिसमें फोन समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी है।