
गूगल पिक्सल 6a में बड़ी सुरक्षा खामी, किसी भी फिंगरप्रिंट से हो सकता है अनलॉक
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में अफॉर्डेबल पिक्सल डिवाइस पिक्सल 6a लॉन्च किया है।
भारत में भी इस डिवाइस को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन मार्केट में आने के साथ ही इसमें बड़ी सुरक्षा खामी सामने आई है।
कई यूजर्स ने शिकायत की है कि इसका फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम किसी के भी फिंगरप्रिंट से अनलॉक हो रहा है।
उम्मीद है कि गूगल इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए फिक्स कर पाए और यह परेशानी हार्डवेयर से जुड़ी ना हो।
रिपोर्ट
अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में दिक्कत
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 6a के अंडर-डिस्प्ले सेंसर (UDFPS) में खामी के कुछ मामले सामने आए हैं।
इस सेंसर में खामी के चलते कोई भी फिंगरप्रिंट डिवाइस को अनलॉक कर सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल के नए अफॉर्डेबल डिवाइस में रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट्स के अलावा किसी भी फिंगरप्रिंट से इसे अनलॉक किया जा सकता है।
यह गंभीर मुद्दा है क्योंकि डिवाइस को कोई भी अनलॉक कर डाटा ऐक्सेस कर सकता है।
वजह
सामने नहीं आई इस खामी की वजह
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि गूगल ने डिवाइस की टेस्टिंग के लिए पूरा वक्त नहीं लिया।
इससे पहले पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो में भी डिस्प्ले से लेकर सुरक्षा से जुड़ी कई खामियां सामने आई थीं।
फिलहाल फिंगरप्रिंट सेंसर से जुड़ी खामी की वजह सामने नहीं आई है और इस बारे में केवल कयास लगाए जा रहे हैं।
गूगल ने इसपर अब तक कुछ नहीं कहा है और इसका कोई फिक्स भी सामने नहीं आया है।
विकल्प
यूजर्स के पास पासवर्ड इस्तेमाल करने का विकल्प
गूगल ने फिंगरप्रिंट स्कैनर से जुड़ी खामी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
साफ नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए फिक्स कर पाएगी या नहीं।
परेशानी केवल चुनिंदा डिवाइसेज में है या फिर ज्यादा यूजर्स इससे प्रभावित होंगे, अगले कुछ सप्ताह में सामने आ जाएगा।
जब तक परेशानी फिक्स नहीं होती, तब तक यूजर्स के पास पासवर्ड, पिन या फिर पैटर्न लॉक की मदद ले सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस
ऐसे हैं गूगल पिक्सल 6a के फीचर्स
गूगल पिक्सल 6a में 6.1 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है और गूगल टेंसर (5nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।
फोन में 4,410mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कीमत
भारत में गूगल पिक्सल 6a पर खास ऑफर
गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन को भारत में सिंगल स्टोरेज 6GB+128GB वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 43,999 रुपये तक की गई है।
यह स्मार्टफोन दो कलर- चाक और चारकोल में पेश किया गया है।
ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक के कार्ड से प्री-बुकिंग करने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 19,000 रुपये तक का डिस्काउंट है।
फोन को 1,504 रुपये प्रतिमाह EMI पर भी खरीद सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिक्सल 6a खरीदने पर तीन महीने का यूट्यूब प्रीमियम और गूगल वनe क्लाउड स्टोरेज का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। यह फोन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ओपेन सेल में खरीदा जा सकता है।