
शाओमी ने लिया अनोखे फोल्डेबल फोन का पेटेंट, चारों ओर लिपटा होगा डिस्प्ले
क्या है खबर?
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इनोवेशन के मामले में सैमसंग और ऐपल जैसे ब्रैंड्स को टक्कर देती है।
अब शाओमी ने बेहद खास फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट लिया है, जो आने वाले वक्त में प्रोटोटाइप के तौर पर जरूर शोकेस किया जा सकता है।
पेटेंट में दिखा है कि शाओमी के फ्यूचर फोल्डेबल स्मार्टफोन पर चारों ओर डिस्प्ले लिपटा होगा, यानी कि इसे अनफोल्ड करने पर पूरी तरह अनोखा अनुभव यूजर्स को मिलेगा।
रिपोर्ट
कई बार फोल्ड होने वाले डिवाइस पर भी काम
टेक रडार के मुताबिक, शाओमी कई बार फोल्ड होने वाले डिवाइसेज पर काम कर रही है, जिन्हें इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी की योजना साल अलग-अलग डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स और फोल्डेबल डिस्प्ले लाने की है।
कंपनी ने पहले से बड़ा डिस्प्ले अनुभव यूजर्स को देने के लिए नया पेटेंट फाइल किया है।
पेटेंट से पता चला है कि अगर ऐसा डिवाइस तैयार होता है तो यह सबसे बड़ा मोबाइल डिवाइस डिस्प्ले हो सकता है।
पेटेंट
अंदर की ओर मुड़ने वाला डिस्प्ले डिजाइन
शाओमी ने चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) के साथ नया पेटेंट फाइल किया है।
इससे पता चला है कि नए फोन का डिस्प्ले अंदर की ओर फोल्ड होगा।
अब तक ज्यादातर फोल्डेबल फोन दो डिस्प्ले पैनल्स के साथ लॉन्च हुए हैं, जिनमें प्राइमरी मुड़ने वाला डिस्प्ले अंदर और छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले बाहर होता है।
शाओमी के फोल्डेबल डिवाइस में पूरे फोन पर डिस्प्ले लिपटा होगा और आगे से लेकर पीछे तक डिवाइस को कवर करेगा।
अपग्रेड
पूरे फोन पर एक बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले
नए पेटेंट में पता चला है कि कंपनी फ्यूचर डिवाइस में दो अलग-अलग डिस्प्ले इस्तेमाल करने के बजाय केवल एक बड़ा फोल्डेबल पैनल इस्तेमाल करेगी।
यानी कि नए डिवाइस में कोई सेकेंडरी डिस्प्ले नहीं मिलेगा और फोल्डेबल डिस्प्ले अंदर से लेकर बाहर तक पूरे डिवाइस को कवर करेगा।
डिस्प्ले फोन के एज को भी कवर करेगा और इसे होल्ड करने की पोजीशन के हिसाब से रिएक्ट करेगा।
फोल्ड होने की स्थिति में डिवाइस किसी सामान्य स्मार्टफोन जितना नजर आएगा।
चुनौती
डिस्प्ले को नुकसान से बचाने की चुनौती
पेटेंट से मिली जानकारी बेहद अनोखी है लेकिन इस तरह के डिजाइन वाले स्मार्टफोन से जुड़ी कई चुनौतियां हैं।
अनफोल्ड करने पर डिवाइस किसी बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट जैसा दिखने लगेगा लेकिन इसी डिस्प्ले का आधा हिस्सा फोन के पिछले हिस्से पर भी मौजूद होगा।
ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती इसे पहुंचने वाले किसी तरह के नुकसान से बचाने की है।
कंपनी खास तरह का प्रोटेक्शन या कवर इसपर दे सकती है।
बम्प
डिवाइस के किनारे पर दिया जाएगा बम्प
पेटेंट फाइल से पता चला है कि फोन के एक किनारे पर बम्प देखने को मिलेगा, जैसा हुवाई मेट XS में देखने को मिल चुका है।
इसकी मदद से डिवाइस को अनफोल्ड करने पर पकड़ना आसान होगा।
इसी बम्प में कंपनी कैमरा मॉड्यूल और दूसरे सेंसर्स दे सकती है।
पेटेंट में दिखाया गया है कि मल्टिपल कैमरा मॉड्यूल प्राइमरी और सेल्फी कैमरा दोनों की तरह काम करेगा।
हालांकि, हर बार सेल्फी लेने के लिए फोन को अनफोल्ड करना होगा।
इंतजार
पहले भी ऐसा डिवाइस लाई है शाओमी
चारों ओर डिस्प्ले वाला डिवाइस इससे पहले बी शाओमी की ओर से शोकेस किया गया था, जो मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ।
Mi मिक्स अल्फा में कंपनी ने खास सिस्टम दिया था और यह पूरा फोन डिस्प्ले के अंदर मौजूद था।
बता दें, यह फोल्डेबल डिवाइस नहीं था और कई चुनौतियों के चलते मार्केट तक नहीं पहुंचा।
देखना होगा कि शाओमी पेटेंट को किसी प्रोटोटाइप में बदलती है या ठंडे बस्ते में डाल देती है।