सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की तस्वीर हुई लीक, दिखा पिक्सल 2 जैसा डिजाइन
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग इस साल अपने फोल्डेबल लाइनअप में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 को शामिल कर सकती है। इस डिवाइस से जुड़े ढेरों लीक्स सामने आ चुके हैं और अब पहली बार इसकी इमेज लीक हुई है। सैमसंग का फोल्डेबल डिवाइस सिंपल डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है, जो गूगल पिक्सल 2 जैसा दिख रहा है। लीक्ड फोटो में गैलेक्सी Z फ्लिप 3 ड्यूल कैमरा और ड्यूल टोन कलर फिनिश में नजर आ रहा है।
ट्विटर पर लीक हुई फोल्डेबल फोन की तस्वीर
सैमसंग के फोल्डेबल फोन की तस्वीर एंथनी (@TheGalox_) नाम के ट्विटर यूजर की ओर से माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर की गई है। इस डिवाइस की तस्वीर किसी प्रमोशनल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट लग रही है। अगर सैमसंग वाकई फोल्डेबल डिवाइस के प्रमोशनल वीडियो पर काम कर चुकी है, तो नए फोल्डेबल फोन को उम्मीद से जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस डिवाइस के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।
ट्विटर पर लीक फोटो
फोटो में दिखा डिवाइस का नया बैक पैनल
लीक्स में दिखी गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की फोटो में दिख रहा है कि इसका बैक पैनल अलग है। फोन के बैक पैनल पर ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है और ब्लैक कलर का एक चौड़ा सा बैंड एक से दूसरे साइड तक जाता है। फोल्डेबल डिवाइस की बाकी बॉडी दूसरे कलर की है और ड्यूल कैमरा लेंस ब्लैक बैंड के हिस्से में दिए गए हैं। फोटो में चार कलर कॉम्बिनेशंस- ग्रीन, पर्पल, ब्लैक और वाइट दिख रहे हैं।
पहले से बेहतर होगा सेकेंडरी डिस्प्ले
यूट्यूबर माइकल फिशर ने इस बात पर जोर दिया कि पहली नजर में यह पिक्सल 2 के बैक डिजाइन जैसा लगता है। ऊपरी हिस्से पर दिया गया ब्लैक कलर बैंड ही सेकेंडरी डिस्प्ले को भी कवर कर सकता है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गैलेक्सी Z फ्लिप 3 का सेकेंडरी डिस्प्ले पिछले डिवाइस के मुकाबले बेहतर होगा और इसपर कम से कम एक पूरा टेक्स्ट मेसेज पढ़ा जा सकेगा। सैमसंग इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन देने वाली है।
ऐसे हो सकते हैं गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के फीचर्स
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स में सामने आया है कि गैलेक्सी Z फ्लिप 3 का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले 6.9 इंच का हो सकता है। इस डिस्प्ले में कंपनी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट दे सकती है। बेहतर बैटरी लाइफ के लिए सैमसंग इस फोन में 3,900mAh की बैटरी दे सकती है, जिसकी रियल बैटरी कैपेसिटी 3,700mAh से 3,800mAh के बीच होगी। माना जा रहा है कि सैमसंग यह फोल्डेबल डिवाइस जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है।