Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की कीमत सामने आई, होगा अफॉर्डेबल फोल्डेबल फोन

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की कीमत सामने आई, होगा अफॉर्डेबल फोल्डेबल फोन

May 07, 2021
07:44 pm

क्या है खबर?

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने फोल्डेबल डिवाइसेज की थर्ड जेनरेशन जल्द लॉन्च करने वाली है और इनसे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। साल 2021 में कंपनी क्लैमशेल स्टाइल में और बीच से फोल्ड होने वाले दो डिवाइस गैलेक्सी Z फ्लिप 3 और गैलेक्सी Z फोल्ड 3 ला सकती है। मौजूदा लीक्स और रेंडर्स के अलावा अब डिवाइस की कीमत भी सामने आई है। नई रिपोर्ट की मानें तो यह डिवाइस सबसे अफॉर्डेबल फोल्डेबल फोन हो सकता है।

कीमत

हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन

टिप्सटर ट्रॉन ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर हो सकती है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 73,000 रुपये है। अगर ऐसा हुआ तो सैमसंग का नया फ्लिप फोन 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाला पहला डिवाइस होगा। टिप्सटर का कहना है कि डिवाइस का मैक्सिमम प्राइस 1,199 डॉलर (करीब 88,000 रुपये) हो सकता है, जो स्टैंडर्ड फोल्डेबल फोन्स की कीमत के मुकाबले कम है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

लॉन्च

अगस्त महीने में हो सकता है लॉन्च

लीक की मानें तो इसे 3 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इसी डिवाइस के साथ अगस्त में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 भी लेकर आएगी। बेशक सामान्य स्टैंडर्ड्स के हिसाब से इसकी कीमत अफॉर्डेबल ना लगे लेकिन अगर फोल्डेबल डिवाइसेज से तुलना करें तो इसकी कीमत बहुत कम है। पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी Z फ्लिप 2 5G की कीमत करीब 1,499 डॉलर रखी गई थी और दूसरे फोल्डेबल फोन्स 1 लाख रुपये से ऊपर कीमत पर आते हैं।

प्रोसेसर

फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएगा गैलेक्सी Z फ्लिप 3

पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी Z फ्लिप 2 5G की तरह ही नया डिवाइस भी क्लैमशेल डिजाइन में आएगा। लीक्ड रेंडर्स में कहा गया है कि इस डिवाइस में 1.83 इंच का AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा, जो पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इस स्मार्टफोन को सैमसंग क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 के साथ ला सकती है। साथ ही इसमें बाहर की ओर प्राइमरी कैमरा के तौर पर ड्यूल लेंस सेटअप मिल सकता है।

अपग्रेड

बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा एंड्रॉयड 11

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 स्मार्टफोन में सैमसंग 256GB स्टोरेज के साथ 12GB तक रैम दे सकती है। कैमरा अपग्रेड्स के अलावा इस स्मार्टफोन में बड़ी ड्यूल-सेल 'मेड इन चाइना' बैटरी मिल सकती है। नया फ्लिप फोन एंड्रॉयड 11 OS बेस्ड वन UI 3.1 के साथ आ सकता है। बीते दिनों डिवाइस की एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें रियर पैनल पर ड्यूल कलर फिनिश दिख रहा है। फोन का डिस्प्ले और कैमरा सेटअप ब्लैक स्ट्रैप में मिल सकते हैं।