
गूगल पिक्सल 6 को मिलेगा हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर, मैजिक इरेजर टूल हटा रही है कंपनी
क्या है खबर?
गूगल हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस गूगल पिक्सल 6 लेकर आई है और गूगल फिट ऐप के जरिए इसमें नया हार्ट रेट औक रिस्पाइरेटरी ट्रैकिंग फीचर दिया जा सकता है।
ये फीचर्स अब तक पिक्सल 5 और पिक्सल 4a यूजर्स को ही मिल रहे थे और अब इन्हें पिक्सल 6 डिवाइसेज का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
पिक्सल 6 सीरीज के लिए फीचर का 'अर्ली ऐक्सेस' रिलीज किया गया है, यानी कि इसके ब्रॉड रोलआउट में अभी वक्त है।
रिपोर्ट
लेटेस्ट डिवाइसेज में मिलेंगे हेल्थ फीचर्स
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 6 यूनिट्स को अब हार्ट रेट और रिस्पाइरेटरी ट्रैकिंग फीचर्स गूगल फिट ऐप में दिए जा रहे हैं।
फिटनेस ऐप दोनों नए फीचर्स देने के लिए फोन का कैमरा इस्तेमाल करेगी।
गूगल ने चेतावनी दी है कि ये फीचर्स 'मेडिकल यूज के लिए नहीं हैं' और 'इन्हें फाइन-ट्यून किया जा रहा है या फिर हटाया भी जा सकता है।'
रूम में आ रही लाइट का असर भी फाइनल रीडिंग पर पड़ सकता है।
फायदा
ऑन-द-गो हेल्थ मॉनीटरिंग का विकल्प
स्मार्टफोन में भी फिटनेस वियरेबल्स जैसे बेसिक हेल्थ फीचर्स मिलना, यूजर्स के लिए सेहत का ध्यान रखना आसान बना देता है।
बेशक इन फीचर्स से मिलने वाले रिजल्ट्स पूरी तरह सटीक नहीं होते लेकिन इनके साथ एक बेसिक आइडिया जरूर लग जाता है।
जिन पिक्सल 6 यूजर्स को नया फीचर मिला है, उन्हें गूगल फिट ऐप के ब्राउज और वाइटल्स सेक्शन में जाना होगा।
साथ ही होम टैब पर भी सबसे नीचे दो कार्ड्स दिखाए जाएंगे।
इरेजर
फोटोज ऐप से हटाया गया मैजिक इरेजर टूल
कुछ पिक्सल 6 यूजर्स ने बताया है कि उनके डिवाइस में मौजूद गूगल फोटोज ऐप से मैजिक इरेजर टूल हटा दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को फोटोज में दिख रहे ऑब्जेक्ट्स हटाने का विकल्प दिया गया था।
एंड्रॉयड सेंट्रल का कहना है कि गूगल फोटोज ऐप वर्जन 5.67 में यह बदलाव किया गया है।
यानी कि जिन यूजर्स ने अपनी गूगल फोटोज ऐप अपडेट नहीं की है, वे अब भी इसका इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।
वजह
कंपनी क्यों हटा रही है मैजिक इरेजर टूल?
गूगल स्पोक्सपर्सन एलेक्स मोरिकोनी ने The Verge से बात करते हुए मैजिक इरेजर टूल हटाने के लिए इसमें मौजूद खामी को जिम्मेदार ठहराया है।
एलेक्स का कहना है कि 'गूगल फोटोज ऐप में दिए गए नए टूल से जुड़ी एक दिक्कत कंपनी के सामने आई थी, जिसके बाद इसे फिक्स करने पर काम किया जा रहा है।'
कंपनी फ्यूचर अपडेट्स में फिर से यह फीचर लेटेस्ट पिक्सल फोन यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है।
शिकायत
फिंगरप्रिंट स्कैनर में खराबी के मामले
पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो डिवाइसेज में फिंगरप्रिंट सेंसर से जुड़ी दिक्कत से कई यूजर्स परेशान हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो में बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर काम करना बंद कर देता है।
गूगल ने 'बेहतर सिक्योरिटी एल्गोरिद्म्स' को जिम्मेदार माना है, जिसके चलते यह सिस्टम लैग कर रहा है।
इन दिक्कतों को कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए फिक्स कर सकती है।