गूगल मैसेजेस में आया नया AI स्कैम डिटेक्शन फीचर, जानिए कैसे करता है काम
क्या है खबर?
गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर लॉन्च किया है, जो उन्हें धोखाधड़ी वाले टेक्स्ट मैसेज से बचाने में मदद करेगा।
यह स्कैम डिटेक्शन टूल को गूगल मैसेजेस ऐप में जोड़ा गया है। इससे जब भी कोई संदिग्ध मैसेज आएगा, तो AI उसे पहचानकर फोन पर चेतावनी देगा।
यूजर को उस मैसेज को ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में लॉन्च हो रही है और जल्द अन्य देशों में आएगी।
काम
AI कैसे करता है स्कैम मैसेज की पहचान?
यह फीचर AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मैसेज में छिपे संदिग्ध पैटर्न को पहचानता है। स्कैमर्स अक्सर पहले सामान्य बातचीत शुरू करते हैं और फिर ठगी करने की कोशिश करते हैं।
AI स्मार्ट तरीके से इन मैसेज को ट्रैक करता है और जैसे ही कोई खतरा महसूस करता है, तुरंत अलर्ट भेजता है।
गूगल का कहना है कि यह प्रक्रिया सिर्फ यूजर के फोन पर होती है, जिससे उनकी गोपनीयता बनी रहती है और डाटा कहीं शेयर नहीं किया जाता।
इस्तेमाल
कैसे करें इस AI फीचर का इस्तेमाल?
यह AI फीचर अपने आप ऑन रहेगा और सिर्फ अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज को स्कैन करेगा। अगर कोई संदिग्ध मैसेज आता है, तो फोन पर चेतावनी दिखाई देगी, जिससे यूजर उसे ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं।
अगर कोई इस फीचर को बंद करना चाहता है, तो गूगल मैसेजेस की सेटिंग में जाकर इसे डिसेबल कर सकता है। AI की मदद से यह फीचर ऑनलाइन स्कैम से बचाने में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।