गूगल क्रोम के डेस्कटॉप यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, जारी किया गया अलर्ट
क्या है खबर?
गूगल क्रोम का उपयोग करने वाले डेस्कटॉप यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है।
भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने गूगल क्रोम वेब ब्राउजर का उपयोग करने वाले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।
साइबर सुरक्षा अनुसंधान दल ने दावा किया है कि इस वेब ब्राउजर में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर हैकर डेस्कटॉप को रिमोट एक्सेस कर सकता है और लक्षित सिस्टम पर कोई कोड चला सकता है।
खतरा
क्रोम के इस वर्जन को है खतरा
साइबर सुरक्षा एजेंसी ने खुलासा किया है कि यह कमजोरियां 125.0.6422.141/.142 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन को प्रभावित करती है, जो विंडोज और मैक दोनों के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यह लिनक्स के लिए क्रोम वर्जन 125.0.6422.141 को भी प्रभावित करता है।
CERT-In ने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे सभी क्रोम यूजर्स को सलाह दिया है कि वे अपने वेब ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करें।
सुरक्षा
कैसे रहें सुरक्षित?
किसी भी अनजान सोर्स से आए लिंक पर क्लिक न करें या किसी अटैचमेंट को डाउनलोड ना करें। ब्राउजर में केवल विश्वसनीय और जरूरी एक्सटेंशन को ही जोड़ें, अनावश्यक एक्सटेंशन को डिलीट कर दें।
सुनिश्चित करें कि क्रोम के लिए ऑटोमैटिक अपडेट ऑन रहे। इससे सुरक्षा पैच को तुरंत प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिससे साइबर हमले का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।