सुंदर पिचई भी क्रिकेट टीम खरीदने वाले समूह में शामिल, जानिए कौन-कौन हैं भागीदार
क्या है खबर?
अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई लंदन की क्रिकेट टीम के लिए बोली लगाने वाले सिलिकॉन वैली के टेक CEOs की सूची में शामिल हो गए हैं।
यह टीम इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट का हिस्सा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह समूह लंदन की 2 प्रमुख टीमों ओवल इनविंसिबल्स या लंदन स्पिरिट में से किसी एक को खरीदने के लिए लगभग 9.7 करोड़ डॉलर (करीब 840 करोड़ रुपये) की बोली लगा रहा है।
भागीदार
कौन-कौन हैं समूह में शामिल?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस समूह का नेतृत्व पालो ऑल्टो नेटवर्क के CEO निकेश अरोड़ा और टाइम्स इंटरनेट के उपाध्यक्ष सत्यन गजवानी कर रहे हैं।
इसमें माइक्रोसाॅफ्ट के CEO सत्य नडेला, एडोब के CEO शांतनु नारायण और सिल्वर लेक मैनेजमेंट के सहायक CEO एगन डर्बन भी शामिल हैं।
भारत में क्रिकेट को लाेकप्रियता को देखते हुए यह सिलिकॉन वैली के भारतीय CEOs के लिए निवेश का अच्छा अवसर माना जा रहा है। पिचाई भी क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं।
लोकप्रियता
क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में 'द हंड्रेड' की 8 टीमों में निजी निवेश के लिए रास्ता खोला है। इसका लक्ष्य घरेलू क्रिकेट को मजबूत करना है।
'द हंड्रेड' क्रिकेट का एक छोटा फॉर्मेट है। इसमें हर टीम को 100 गेंद खेलनी होती हैं और एक गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंदे फेंक सकता है।
2021 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता ने लाखों दर्शकों को आकर्षित किया है और इसके 4 सीजन हो चुके हैं।