गूगल फोटोज पर एकसाथ कैसे डाउनलोड करें सभी फोटो? यहां जानें आसान तरीका
क्या है खबर?
गूगल का फोटोज ऐप एक क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको तस्वीरें और वीडियो को सुरक्षित रूप से स्टोर करने की सुविधा मिलती है। आप इन्हें कहीं से एक्सेस भी कर सकते हैं।
कई बार आपको गूगल फोटोज पर सेव फोटो की आवश्यकता पड़ सकती है या इन्हें किसी दूसरी जगह पर स्टोर करना चाहते हैं तो इन्हें आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आइये जानते हैं गूगल फोटोज से सभी फोटो को एकसाथ डाउनलोड कैसे करें।
#1
इस टूल की मदद से काम होगा आसान
गूगल फोटोज से सारी फोटो डाउनलोड करने के लिए अपने वेब ब्राउजर में 'गूगल टेकआउट' टूल खोलें और इसमें गूगल अकाउंट से लॉग-इन करें।
टेकआउट पेज पर आपको गूगल की कई सर्विसेज की सूची दिखाई देगी। 'डीसलेक्ट ऑल' पर क्लिक करने से सभी सर्विसेज अनचेक हो जाएंगी।
अब इनमें से 'गूगल फोटोज' का विकल्प ढूंढकर उसे सलेक्ट कर लें। इसमें 'ऑल फोटो एल्बम इनक्लूड' पर क्लिक कर सभी फोटो या कुछ खास एल्बम्स को सिलेक्ट कर 'ओके' पर टैप करें।
#2
ईमेल पर मिलेगी डाउनलोड की सूचना
अगर आप फोटोज को सिर्फ एक बार डाउनलोड करना चाहते हैं तो फोटो चुन लेने के बाद 'एक्सपोर्ट वंस' का विकल्प चुनें।
इसके बाद ZIP फाइल फॉर्मेट का चयन कर फाइल का साइज (2GB-10GB )चुनें। इतना करने के बाद आपको 'क्रिएट एक्सपोर्ट' पर क्लिक करना है।
यह होने के बाद गूगल आपकी फाइल तैयार करेगा, जिसमें कुछ समय लग सकता है। इसका आपको ईमेल के जरिए नोटिफिकेशन मिलेगा। ईमेल में दिए लिंक पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।