LOADING...
मेटा बेंगलुरु में खोलेगी नया कार्यालय, इंजीनियर्स की कर रही भर्ती 
मेटा बेंगलुरु में नया ऑफिस खोल रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा बेंगलुरु में खोलेगी नया कार्यालय, इंजीनियर्स की कर रही भर्ती 

Feb 23, 2025
06:12 pm

क्या है खबर?

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा भारत में बड़ा दांव खेलते हुए बेंगलुरु में एक नया कार्यालय खोल रही है। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भूमिकाओं के लिए इंजीनियर्स और उत्पाद विशेषज्ञों को नियुक्त करेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि बेंगलुरु में इंजीनियरिंग पदों के लिए भर्ती जारी है। यह कदम मेटा को माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अमेजन जैसी अन्य तकनीकी दिग्गजों के साथ खड़ा करेगा, जिन्होंने पहले से ही देश में मजबूत इंजीनियरिंग और उत्पाद टीमें बना रखी हैं।

भूमिका 

नियुक्त टीम करेगी यह काम 

मेटा की वेबसाइट पर एक नौकरी पोस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी एक इंजीनियरिंग निदेशक की तलाश कर रही है। नियुक्त किया गया व्यक्ति बेंगलुरु में एक मजबूत तकनीकी टीम तैयार करेगा, जो भारत में कंपनी की दीर्घकालिक इंजीनियरिंग उपस्थिति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। मेटा कर्मचारियों ने लिंक्डइन पर पोस्ट में बताया कि आगामी बेंगलुरु कार्यालय की स्थापना कंपनी की एंटरप्राइज इंजीनियरिंग टीम द्वारा की जाएगी। ऑफिस मेटा के भीतर उत्पादकता बढ़ाने के लिए आंतरिक टूल विकसित करेगा।

बढ़ावा 

नई टीम AI को देगी बढ़ावा 

कंपनी ऐसे हार्डवेयर इंजीनियर्स की भी तलाश कर रही है, जो डाटा सेंटर संचालन और कस्टम चिप विकास सहित इसके विस्तारित AI बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए काम कर सके। हार्डवेयर इंजीनियर्स के साथ-साथ मेटा ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की भी तलाश कर रही है, जो 'अगली जनरेशन' के उत्पाद बना सकें। मेटा के कार्यालय 2010 से गुरुग्राम, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में हैं, लेकिन अभी तक इंजीनियरिंग भूमिकाओं की कमी थी।