गूगल क्रोम पर नए AI फीचर के लिए चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
गूगल ने क्रोम ब्राउजर में 'परमिशनAI' नामक एक नई सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। यह सुविधा यूजर्स द्वारा वेबसाइट्स को अनुमति देने की संभावना का अनुमान लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करती है।
इसे उन निरंतर पॉप-अप रिक्वेस्ट को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आपसे लोकेशन और नोटफिकेशन भेजने का एक्सेस मांगते हैं।
यह फीचर गूगल की 'परमिशन प्रिडिक्शन सर्विस' और जेमिनी नैनो v2 का उपयोग करके काम करता है।
प्रक्रिया
कैसे करेगा यह फीचर काम?
गूगल क्राेम में यह फीचर आपकी पॉप-अप रिक्वेस्ट पर पूर्व में दी गई प्रतिक्रिया के आधार पर काम करेगा।
अगर, कोई व्यक्ति आमतौर पर सभी सूचनाओं को ब्लॉक कर देते हैं तो AI अनुरोध को सीधे आपके सामने फ्लैश करने के बजाय उसे हटा देगा, जहां आप इसे बाद में देख सकते हैं।
यह पॉप-अप को दूर रखने और गूगल क्रोम ब्राउजर पर किसी वेबसाइट पर काम करने के समय को थोड़ा कम करने के साथ बाधा रहित बनाएगा।
फायदा
फीचर का क्या होगा फायदा?
परिमशनAI फीचर क्रोम कैनरी पर टेस्टिंग चल रही है, जो डेवलपर्स द्वारा उपयोग किए जाने वाले ब्राउजर का वर्जन है। यह अभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
इसे गूगल के सुरक्षित ब्राउजिंग टूल के साथ जोड़ा गया है, जो यूजर्स को हानिकारक साइट्स से बचाता है। अगर, AI कोई गलती भी करता है, तो इससे डिवाइस को कोई नुकसान नहीं होगा।
यह सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर हाेगी, जो लगातार पॉप-अप रिक्वेस्ट से परेशान होते रहते हैं।