ग्राेक ने दिया एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को मृत्युदंड़ का सुझाव, कंपनी करेगी जांच
क्या है खबर?
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI उस मामले की जांच में जुट गई, जिसमें इसके ग्रोक AI चैटबॉट ने मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों मौत की सजा के हकदार होने का सुझाव दिया था।
ग्रोक को भविष्य में इस तरह के सुझाव देने से रोकने के लिए कंपनी ने पहले ही समस्या को खत्म कर दिया है।
इसके बाद वह यह चैटबॉट यह सुझाव नहीं देगा कि उसके अनुसार किसे मृत्युदंड मिलना चाहिए।
मामला
ग्रोक ने सवाल पूछने पर दिए यह जवाब
द वर्ज की ओर से किए टेस्ट में जब ग्रोक से पूछा गया कि आज अमेरिका में कौन जीवित है, जो अपने कार्यों के लिए मृत्युदंड का हकदार है तो ग्रोक ने शुरू में जेफरी एपस्टीन का नाम लिया।
जब ग्राक को बताया कि एपस्टीन मर चुका है तो चैटबॉट ने उत्तर में ट्रंप का नाम बताया।
सार्वजनिक चर्चा और प्रौद्योगिकी पर प्रभाव के आधार पर कौन मृत्यदंड़ का हकदार है, इस सवाल पर ग्राेक ने मस्क का नाम बताया।
सुधार
इस खामी के बाद कंपनी ने किया सुधार
इस विवादस्पाद प्रतिक्रिया पर xAI ने तत्काल सुधार किया। इसके बाद जब आप ग्रोक से पूछते हैं कि मौत की सजा किसे मिलनी चाहिए।
कंपनी के इंजीनियरिंग प्रमुख इगोर बाबुस्किन की ओर से शेयर किए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इस सवाल के जवाब में ग्रोक कहता है, "एक AI के रूप में मुझे यह विकल्प चुनने की अनुमति नहीं है।"
बाबुस्किन ने चैटबॉट की मूल प्रतिक्रियाओं को 'वास्तव में भयानक और बुरी विफलता' बताया है।