Page Loader
गूगल मैजिक इरेजर से फोटो से कुछ भी हटाएं, जानिए कैसे करें उपयोग 
गूगल मैजिक इरेजर से फोटो में कई बदलाव कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल मैजिक इरेजर से फोटो से कुछ भी हटाएं, जानिए कैसे करें उपयोग 

Feb 22, 2025
06:19 pm

क्या है खबर?

गूगल मैजिक इरेजर एक असाधारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फोटो एडिट टूल है, जो आपको डिजिटल जादू की छड़ी की तरह अपने फोटो से अवांछित वस्तुओं या लोगों को आसानी से हटाने की सुविधा देता है। पहले यह सुविधा केवल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसका फायदा गूगल फोटो ऐप के माध्यम से iOS या एंड्रॉयड डिवाइस में उपयोग कर सकते हैं। आइये जानते हैं गूगल मैजिक इरेजर फीचर का उपयोग कैसे किया जा सकता है।

ऑटोमैटिक

ऑटोमैटिक तरीके से ऐसे होगी इरेज 

इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज ऐप खोलें और उस फोटो को चुनें, जिसे एडिट करना चाहते हैं। अब 'एडिट' बटन दबाएं और इसके बाद मैजिक इरेजर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक जादू की छड़ी जैसा आइकन को चुनना है। ऐप खुद ही कुछ चीजें हटाने का सुझाव दे सकता है। इन एलिमेंट्स को हटाने के लिए 'इरेज ऑल' पर टैप करें। इसके बाद कई अवांछित चीजें और लोग हट जाएंगे।

मैनुअल 

मैनुअल तरीके से ऐसे करें इरेज 

मैनुअल तौर पर आप कुछ और हटाना चाहते हैं तो उस चीज पर उंगली से घेरा बनाएं या ब्रश करें। आप किसी चीज का रंग बदलकर उसे बैकग्राउंड में मिलाने के लिए कैमफ्लाश टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अवांछित चीज हटने के बाद एडिट हुई फोटो को 'काॅपी सेव' पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं। अच्छे परिणामों के लिए अच्छी रोशनी में तस्वीरें लें और अधिक सटीक रूप से इरेज करने के लिए ब्रश का आकार समायोजित करें।