कहीं पासवर्ड तो नहीं हो गया लीक, कैसे लगाएं पता?
क्या है खबर?
मोबाइल में हर ऐप और गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आप पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। सही पासवर्ड का इस्तेमाल करने पर ही आप इन्हें खोल सकते हैं।
बढ़ते साइबर अपराधों के कारण आपके पासवर्ड लीक हो सकत हैं, जिससे कोई भी आपका डाटा आसानी से चोरी कर सकते हैं।
ऐसे में यहा पता लगाना जरूरी है कि आपके कौन-कौनसे पासवर्ड लीक हो गए हैं और किसे बदलने की जरूरत है।
#1
गूगल क्रोम पर ऐसे लगाएं पता
लीक पासवर्ड का पता लगाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर खोलकर इसकी 'सेटिंग' में जाएं।
नीचे स्क्रोल करने पर आपको 'सेफ्टी चेक' विकल्प नजर आएगा, जिस पर टैप करना है। इसमें आपको 'पासवर्ड चेकअप' पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपके कौन-कौन से पासवर्ड लीक हुए हैं और कौनसे दोबारा उपयोग किए हैं।
इसके अलावा यह भी पता चलेगा कि कौनसे पासवर्ड कमजोर हैं, जिन्हें बदलने की जरूरत है।
#2
इन तरीकों की भी ले सकते हैं मदद
पासवर्ड चोरी का पता लगाने के लिए हैव आई बीन पॉन्ड (HIBP) वेबसाइट पर भी पता लगा सकते हैं। इस पर ईमेल एड्रेस डालने पर पता चल जाएगा कि इसका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं।
आप पासवर्ड मैनेजर ऐप या सॉफ्टवेयर में आपके सभी पासवर्ड सेव किए जा सकते हैं।
कई पासवर्ड मैनेजर ऐप्स में यह विकल्प मिल जाता है, जो आपको यह चेक करने में मदद करता हैं कि आपके पासवर्ड लीक हुए हैं या नहीं।