ऐपल आईपैड एयर M3 किन फीचर्स के साथ हुआ है लॉन्च?
क्या है खबर?
ऐपल ने भारत में M3 चिपसेट वाला नया आईपैड एयर लॉन्च कर दिया है।
यह 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके डिजाइन और प्रदर्शन में कई सुधार किए गए हैं।
कंपनी ने आईपैड एयर के लिए एक नया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया है, जिसमें फ्लोटिंग डिजाइन, बड़ा ट्रैकपैड और 14-की फंक्शन लाइन दी गई है।
आईपैड एयर M3 पिछले आईपैड एयर M2 की कीमत पर ही उपलब्ध होगा, जिससे यूजर्स को बेहतर लाभ मिलेगा।
फीचर्स
आईपैड एयर M3 के प्रमुख फीचर्स
नया आईपैड एयर M3, M1-संचालित आईपैड एयर की तुलना में दोगुना तेज है और A14 बायोनिक मॉडल से 3.5 गुना अधिक तेज प्रदर्शन देता है।
यह कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग के लिए बेहतर ग्राफिक्स और प्रदर्शन देता है। नया आईपैडOS 18 इसे और अधिक प्रभावशाली बनाता है।
इसमें उन्नत कैमरे, तेज 5G कनेक्टिविटी और ऐपल पेंसिल प्रो और USB-C ऐपल पेंसिल का सपोर्ट दिया गया है। ऐपल इसे एक पोर्टेबल और पावरफुल डिवाइस के रूप में पेश कर रही है।
फीचर्स
नया मैजिक कीबोर्ड और अन्य सुधार
ऐपल ने आईपैड एयर M3 के लिए नया मैजिक कीबोर्ड लॉन्च किया है, जो आईपैड प्रो के कीबोर्ड से मिलता-जुलता है। इसमें 14-की फंक्शन लाइन दी गई है, जिससे स्क्रीन ब्राइटनेस और वॉल्यूम एडजस्ट किया जा सकता है।
इसमें बड़ा ट्रैकपैड दिया गया है, जिससे नेविगेशन आसान होता है। ऐपल का कहना है कि यह कीबोर्ड आईपैड एयर को अधिक बहुमुखी बनाता है और आईपैड प्रो के एक्सेसरीज की तुलना में कम कीमत पर अधिक सुविधाएं देता है।
कीमत
कीमत और उपलब्धता
11-इंच आईपैड एयर M3 की कीमत वाई-फाई और वाई-फाई+सेलुलर वेरिएंट के लिए क्रमशः 59,900 रुपये और 74,900 रुपये है। 13-इंच मॉडल की कीमत वाई-फाई वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये और वाई-फाई+सेलुलर के लिए 94,900 रुपये है।
छात्रों को 11-इंच मॉडल 54,900 रुपये और 13-इंच मॉडल 74,900 रुपये में मिलेगा। मैजिक कीबोर्ड 11-इंच के लिए 26,900 रुपये और 13-इंच के लिए 29,900 रुपये में मिलेगा।
ग्राहक आईपैड एयर M3 के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी बिक्री जल्द शुरू होगी।