Page Loader
व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं? यहां जानिए आसान से तरीके
हैक हो सकता है आपका व्हाट्सऐप अकाउंट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं? यहां जानिए आसान से तरीके

Sep 26, 2024
06:52 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाज आज के समय में कई तरीके अपना रहे हैं। व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों से ठगी करना जालसाजों के लिए और भी आसान हो गया है। जालसाज ठगी अंजाम देने के लिए कई बार किसी व्हाट्सऐप यूजर का अकाउंट हैक कर लेते हैं या उसे चोरी कर लेते हैं। अकाउंट को चोरी करने के लिए जालसाज सिम स्वैपिंग, मालवेयर अटैक और फिशिंग स्कैम जैसे तरीकों का उपयोग करते हैं।

कदम

अकाउंट हैक होने पर करें ये काम

व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने पर बिना देर किए अपने डिवाइस में दोबारा से लॉगिन करें, क्योंकि लॉगिन होते ही अकाउंट अन्य सभी डिवाइस से अपने आप लॉग आउट हो जाएगा। अगर आप चाह कर भी अकाउंट को दोबारा एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो तत्काल व्हाट्सऐप को सूचित करें और साइबर अपराध सेल में भी शिकायत करें। अगर आपके जानने वालों को हैक किए गए अकाउंट से मैसेज मिल रहा तो उन्हें जल्द से जल्द सतर्क करें।

बचाव

अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं? 

व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक होने या चोरी होने से बचाने के लिए अपने फोन में कोई भी ऐप हमेशा विश्वसनीय ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से मालवेयर अटैक का खतरा होता है। कभी भी किसी असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट ना करें, इससे हैकर आपके डिवाइस पर नियंत्रण पा सकता है। कभी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सिम कार्ड गायब होने पर तत्काल सिम डीएक्टिवेट कराएं।