गूगल अर्थ को तीन साल में सबसे बड़ा अपडेट, मिला वक्त में पीछे जाने का विकल्प
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की नेविगेशन सेवा मैप्स के अलावा यूजर्स को दूसरा विकल्प गूगल अर्थ का भी मिलता है।
साल 2017 के बाद से अब कंपनी ने गूगल अर्थ को 'सबसे बड़ा' अपडेट दिया है, जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर टाइमलैप्स फीचर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
टाइमलेप्स फीचर बेशक पिछले साल से यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन कंपनी ने अब सीधे गूगल अर्थ में इसका इंटीग्रेशन कर दिया है।
अपडेट
गूगल अर्थ पर मिलेंगे गाइडेड टूर
गूगल अर्थ के वोयागर (Voyager) फीचर में पांच थीमेटिक स्टोरीज को शामिल किया गया है, जिनके साथ यूजर्स को गाइडेड टूर मिलेंगे।
इन टूर में जंगलों में बदलाव, शहरों की बढ़त, तापमान में बदलाव, खनन और ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
गूगल अर्थ के टाइमलेप्स फीचर में साल 1984 से लेकर 2018 के बीच हुए बदलाव शामिल थे और गूगल अब 2020 तक का डाटा इसमें लाने जा रही है।
फीचर
वक्त में आगे-पीछे जाने का विकल्प
गूगल ने कहा है कि अगले दशक में हर साल होने वाले भौगोलिक बदलाव अर्थ पर अपडेट किए जाएंगे।
टाइमलेप्स फीचर की मदद से यूजर्स वक्त में आगे-पीछे जाकर किसी एक जगह की भौगोलिक स्थिति और उनमें आए बदलाव देख पाएंगे।
यह फीचर पत्रकारों, वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है।
नए फीचर के साथ जंगलों की कटान, ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन से जुड़ा डाटा जुटाया जा सकता है।
ब्लॉग
यूजर्स को एजुकेट और प्रेरित करने की कोशिश
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "गूगल अर्थ पर टाइमलेप्स हमारे घर (पृथ्वी) की सेहत और अच्छाई से जुड़ी जानकारी देगा और यह टूल यूजर्स को एजुकेट और प्रेरित करने का काम भी करेगा।"
इस अपडेट के लिए 37 साल की इमेजरी इस्तेमाल की गई है और यूजर्स 1984 से 2020 के बीच तक के बदलाव देख सकते हैं।
कंपनी ने इसके लिए 2.4 करोड़ सैटेलाइट फोटोज का इस्तेमाल किया है।
प्लेटफॉर्म्स
स्मार्टफोन्स, टैबलेट और डेस्कटॉप पर नया फीचर
गूगल अर्थ को नया अपडेट मोबाइल फोन्स, टैबलेट्स और डेस्कटॉप कंप्यूटर्स जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर दिया गया है।
प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले शिप के व्हील जैसे आइकन से इसे ऐक्सेस किया जा सकता है।
कंपनी ने पब्लिक यूज के लिए 2D और 3D फॉरमेट दोनों में करीब 800 टाइमलेप्स वीडियोज भी अपलोड किए हैं।
इन वीडियोज को यूट्यूब पर MP4 फॉरमेट में देखा जा सकता है और कई प्रीसेट्स चुने गए हैं।