क्रोम में जल्द मिलेंगे नए गूगल लेंस फीचर्स, कॉपी-पेस्ट और ट्रांसलेट कर पाएंगे इमेज टेक्स्ट
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने क्रोम ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन में नए गूगल लेंस फीचर्स लेकर आई है। इन फीचर्स के साथ सामान्य इमेज सर्च के अलावा इमेज टेक्स्ट सेलेक्शन और ट्रांसलेशन जैसे काम किए जा सकेंगे। सर्च के अलावा अब टेक्स्ट कॉपी-पेस्ट, ट्रांसलेट करने और इमेज सोर्स टूल्स खोजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। बता दें, मोबाइल ऐप में ये फीचर्स यूजर्स को लंबे वक्त से मिल रहे हैं।
क्रोम डेस्कटॉप वर्जन में तीन नए विकल्प
गूगल क्रोम डेस्कटॉप वर्जन में गूगल लेंस सर्च रिजल्ट पेज पर यूजर्स को तीन नए विकल्प दिखाए जा रहे हैं। टेक्स्ट टूल अपने आप किसी इमेज में लिखे हुए टेक्स्ट की पहचान कर लेता है और उसे सेलेक्ट, कॉपी-पेस्ट करने का फीचर देता है। यूजर्स इस टेक्स्ट को सुन सकते हैं या फिर अगले टैब में गूगल ट्रांसलेट साइट पर इसका अनुवाद कर सकते हैं। मोबाइल ऐप जैसे यूजर्स इंटरफेस वाला एक डेडिकेटेड ट्रांसलेशन टैब भी ब्राउजर में दिखाया जाएगा।
गूगल इमेजेस पेज पर ले जाएगा नया टूल
फाइंड इमेज सोर्स की मदद से यूजर्स को गूगल इमेजेस पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। मौजूदा इमेज सर्च विकल्प को कंपनी ने गूगल लेंस से रिप्लेस कर दिया था और नया टूल यूजर्स के लिए यह परेशानी दूर कर सकता है। टूल की मदद से यूजर्स किसी इमेज या फिर वेबपेज के स्क्रीनशॉट को अपलोड कर उससे जुड़ी इमेजेस और लिंक्स सर्च कर पाएंगे। इमेजेस से जुड़ी सर्च डेस्कटॉप में भी स्मार्टफोन्स जितनी आसान बनाई जा सकती हैं।
गूगल सर्च होमपेज में गूगल लेंस फीचर्स
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल लेंस के कुछ फीचर्स जल्द गूगल सर्च होमपेज में शामिल किए जा सकते हैं। नया लेंस आइकन यूजर्स को गूगल सर्च इंजन की आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहा है। इसपर क्लिक करने वाले यूजर्स को एंड्रॉयड ऐप में मिलने वाले गूगल लेंस फीचर्स मिल जाते हैं। यह आइकन कुछ यूजर्स को क्रोम में इनकॉग्निटो मोड में गूगल होमपेज ओपेन करने पर दिख रहा है।
गूगल सर्च को भी मिले नए फीचर्स
ऑनलाइन अफवाहों और फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए गूगल सर्च और न्यूज सेक्शन को अपडेट्स दिए जा रहे हैं। पिछले साल कंपनी ने यूजर्स को तेजी से बदल रहीं स्टोरीज के बारे में नोटिफिकेशंस भेजने और 'अबाउट दिस रिजल्ट' सेक्शन की शुरुआत की थी। कंपनी ने अपने फैक्ट-चेकिंग टूल्स के इस्तेमाल से जुड़े कुछ टिप्स दिए हैं और भरोसेमंद सोर्स की पहचान करने में भी यूजर्स की मदद करेगी।
न्यूज स्टोरीज पर दिखाए जाएंगे लेबल्स
सर्च इंजन कंपनी ने बताया है कि यूजर्स को इन्वेस्टिगेटिव आर्टिकल्स, इंटरव्यूज, एनाउंसमेंट्स, प्रेस रिलीज या लोकल न्यूज स्टोरीज पर नए लेबल्स दिखेंगे। इनकी मदद से यूजर्स को मीडिया आउटलेट्स की ओर से पब्लिश की गईं स्टोरीज के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी। नए फीचर को अभी केवल अंग्रेजी भाषा के सपोर्ट के साथ अमेरिका में लॉन्च किया गया है और अगले कुछ सप्ताह में ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल का ओरिजनल नाम बैकरब (Backrub) बताया जाता है, जिसे बाद में बदल दिया गया। गूगल दरअसल अंग्रेजी के शब्द Googel की गलत स्पेलिंग है, जो एक से लेकर 100 जीरो तक लिखा जाने वाला एक मैकेनिकल टर्म है।