अब गूगल मैप्स पर दिखेंगी रेस्टोरेंट की मशहूर डिश, एंड्रॉयड के लिए जारी होगा फीचर
गूगल ने हाल ही में गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप्स में खाने को लेकर बड़ा फीचर शामिल किया था। अब गूगल असिस्टेंट की मदद से खाना ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए यूजर के स्मार्टफोन में फूड डिलीवरी ऐप होना जरूरी नहीं है। यूजर गूगल असिस्टेंट को बोलकर या गूगल मैप्स में जाकर खाना ऑर्डर क सकता है। अब गूगल इस फीचर में बदलाव कर इसे और शानदार बनाने जा रही है। आइये, इस बारे में जानते हैं।
दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी होगा फीचर
लगभग एक महीने गूगल ने अलग-अलग रेस्टोरेंट के मेनू को क्राउड-सोर्स किया है। अब यूजर्स गूगल मैप्स पर किसी रेस्टोरेंट की मशहूर डिश की जानकारी ले पाएंगे। कंपनी धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए यह फीचर जारी कर रही है।
ऐसे काम करेगा गूगल का यह फीचर
गूगल ने इस फीचर के लिए अल्गोरिदम का सहारा लिया है। कंपनी का अल्गोरिदम किसी रेस्टोरेंट के ऑनलाइन रिव्यू को रीड करेगा और जो डिश सबसे मशहूर होगी, वह यूजर को रिकमेंड करेगा। इससे यूजर्स को यह चुनने में आसानी होगी कि किस रेस्टोरेंट की कौन-सी डिश सबसे मशहूर है। यानी आप घर-घर बैठे ही सभी रेस्टोरेंट का मेनू देख सकेंगे। इससे न सिर्फ यूजर का समय बचेगा बल्कि वह खराब खाने से भी बच सकेंगे।
भारत में बैठे-बैठे देखें दुनियाभर के देशों के खाने
गूगल ने यह फीचर दुनियाभर में जारी किया है। इसका मतलब है कि आप भारत में बैठे-बैठे फ्रांस के किसी रेस्टोरेंट के मेनू को देख सकेंगे। अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो पहले से अपनी पसंद का खाना चुन सकते हैं।
शुक्रवार से जारी होगा नया फीचर
गूगल ने शुक्रवार से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी करना शुरू कर दिया है। ऐपल यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में iOS के लिए यह फीचर जारी होगा। गूगल ने इस फीचर को कामयाब बनाने के लिए यूजर्स से खाने की फोटो, खाने का रिव्यू और रेस्टोरेंट की पूरी जानकारी पोस्ट करने की अपील की है।