खुद का सर्च इंजन लॉन्च कर सकती है ऐपल, गूगल को मिलेगी कड़ी टक्कर
टेक दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की बात करें तो ऐपल और गूगल का नाम जरूर आता है। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल गूगल को ऐसे क्षेत्र में टक्कर देने जा रही है, जहां लंबे वक्त से गूगल का राज है। सामने आया है कि ऐपल अपना खुद का सर्च इंजन लॉन्च कर सकती है और गूगल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल अगले साल तक एक यूजर-सेंट्रिक वेब सर्च ला सकती है।
टेक ब्लॉगर ने दी जानकारी
टेक ब्लॉगर रॉबर्ट स्कोबल ने उन चीजों की एक लिस्ट शेयर की है, जिनसे जुड़ी घोषणा ऐपल WWDC 2023 में कर सकती है। उन्होंने दावा किया है कि ऐपल, गूगल को टक्कर देने के लिए एक सर्च इंजन लॉन्च करेगी। बता दें, ऐपल पहले भी कई बार एक सर्च इंजन लॉनच करने से जुड़े संकेत दे चुकी है। रॉबर्ट ने ट्वीट्स में लिखा, 'ओह, और एक नया सर्च इंजन भी आ रहा है। क्या सीरी आखिरकार 'स्मार्ट' हो पाएगी?'
जनवरी, 2023 में सर्च इंजन से जुड़ी घोषणा
रॉबर्ट ने टेकरेडार से बताया कि उनकी ओर से ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी का आधार इस मामले से जुड़े सोर्स से हुई बातचीत है। उन्होंने पब्लिकेशन से यह भी कहा है कि WWDC 2022 में अब तक का सबसे महंगा प्रोडक्ट लॉन्च देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ऐपल की ओर से नए सर्च इंजन की घोषणा अगले साल जनवरी में किए जाने की उम्मीद की गई है।
नए सॉफ्टवेयर वर्जन्स ला रही है ऐपल
WWDC 2022 इवेंट में टेक कंपनी iOS 16, आईपैड OS 16, वॉचOS 9 और मैकOS 13 लॉन्च करने वाली है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AoD) फीचर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। सैमसंग, वनप्लस और ओप्पो जैसी दूसरी कंपनियां लंबे वक्त से AoD फीचर दे रही है, वहीं ऐपल सितंबर, 2022 में लॉन्च होने जा रहे आईफोन 14 लाइनअप में सबसे पहले इसे शामिल कर सकती है।
M2 मैक मॉडल्स ला सकती है कंपनी
टिप्सटर लीक्सऐपल की ओर से कहा गया है कि ऐपल अपने WWDC इवेंट में नए M2 मैकबुक एयर और M2 मैक मिनी मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। नए डिवाइसेज M2 चिप पावर्ड हो सकते हैं, जो कंपनी के इन-हाउस M1 चिप का सक्सेसर होगा। संकेत मिले हैं कि मैकबुक एयर 2022 के साथ ऐपल एक नए मैक मिनी और मैक प्रो पर काम कर रही है, जिनमें नया M2 चिप मिलेगा।
ऐसे होंगे नए आईफोन 14 के फीचर्स
लीक्स के मुताबिक, सभी नए आईफोन मॉडल्स इस साल 120Hz डिस्प्ले और 6GB रैम के साथ आ सकते हैं। हालांकि, हाई-एंड प्रो मॉडल्स में अपग्रेडेड LPDDR5 मेमोरी दी जाएगी, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में आईफोन 13 सीरीज में मिलने वाली LPDDR4X मेमोरी मिलेगी। कंपनी आईफोन 14 मैक्स को 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ उतार सकती है, जो प्रो साइज डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला नॉन-प्रो मॉडल होगा। वहीं, ऐपल 5.4 इंच डिस्प्ले वाले मिनी मॉडल को बंद कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्टीव जॉब्स की ओर से पहला आईफोन 9 जनवरी, 2007 को लॉन्च किया गया था। यह आईफोन 2G कनेक्टिविटी पर चलता था और 4GB बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 38,700 रुपये) रखी गई थी।