एंड्रॉयड ऑटो मोबाइल ऐप बंद करने जा रही है गूगल; किन यूजर्स पर पड़ेगा असर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने पिछले साल इसकी नेविगेशन ऐप एंड्रॉयड ऑटो मोबाइल बंद करने की घोषणा की। अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस ऐप को बंद किया जा रहा है और सभी एंड्रॉयड OS वर्जन्स के लिए ऐसा किया गया है। बता दें, करीब एक साल पहले कंपनी ने एंड्रॉयड 12 यूजर्स के लिए यह सेवा हटा दी थी। यूजर्स को ऐप स्क्रीन पर बदलाव से जुड़ा मेसेज दिखाया जा रहा है।
यूजर्स के लिए खत्म किया गया ऐप का ऐक्सेस
एंड्रॉयड ऑटो मोबाइल ऐप अब भी मौजूद है, लेकिन इसे ऐक्सेस नहीं किया जा सकता। अब अगर पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाले यूजर्स इसे ओपेन करते और ऐक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें एक मेसेज दिखाया जाता है। मेसेज में लिखा है, 'एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स जल्द काम करना बंद कर देगी।' हालांकि, गूगल ने इस ऐप को पूरी तरह बंद करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई है।
कंपनी ने कन्फर्म की ऐप बंद करने की बात
गूगल ने 9to5Google को दिए एक बयान में कन्फर्म किया है कि एंड्रॉयड ऑटो ऑन फोन स्क्रीन्स ऐप बंद की जा रही है। कंपनी ने बताया, "जो यूजर्स सपोर्टेड वीइकल्स में एंड्रॉयड ऑटो का इस्तेमाल करते हैं, उनका पुराना अनुभव नहीं बदलेगा और हमने तो गूगल I/O में नए UI में होने वाले बदलावों की जानकारी भी दी है।" यूजर्स को ऐप जैसे फीचर्स अब गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड में दिए जाएंगे, जिससे अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्मार्टफोन कार इंश्योरेंस कॉम्परेटर जेरी की ओर से पब्लिश स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स, आईफोन इस्तेमाल करने वालों के मुकाबले ज्यादा विनम्र होते हैं और बेहतर गाड़ी चलाते हैं। स्टडी में सामने आया कि एंड्रॉयड यूजर्स का सेफ-ड्राइविंग स्कोर बेहतर रहा।
ऐप में नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स
एंड्रॉयड ऑटो फॉर मोबाइल ऐप में यूजर्स को नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, कॉल मैनेजमेंट और टेक्स्ट मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब इन फीचर्स को कंपनी ने गूगल असिस्टेंट के ड्राइविंग मोड का हिस्सा बना दिया है। इस तरह यूजर्स के लिए अलग ऐप की जरूरत खत्म हो गई है। आपको बता दें, लगभग सभी नई कारों में एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट यूजर्स को मिलता है और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।
क्या है गूगल असिस्टेंट का ड्राइविंग मोड?
पिछले साल की शुरुआत में गूगल असिस्टेंट को नया ड्राइविंग मोड दिया गया है, जिसकी मदद से रोड पर फोकस रखते हुए स्मार्टफोन पर जरूरी काम किए जा सकते हैं। ड्राइविंग मोड में यूजर्स सिर्फ बोलकर कॉल करने या रिसीव करने, टेक्स्ट भेजने, म्यूजिक कंट्रोल करने और नया मेसेज सुनने जैसे काम कर सकते हैं। अगर यूजर्स स्मार्टफोन पर लिखा कोई टेक्स्ट बिना स्क्रीन पर देखे पढ़ना चाहें तो असिस्टेंट पढ़कर सुना देता है और उन्हें फोन नहीं देखना पड़ता।
एंड्रॉयड ऑटो टेक्नोलॉजी के लिए अपडेट
बीते दिनों वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल इस एंड्रॉयड ऑटो टेक्नोलॉजी के लिए नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आई है। लेटेस्ट अपडेट के बाद एंड्रॉयड ऑटो UI अलग-अलग कार स्क्रीन साइज के हिसाब से एडजस्ट हो जाएगा और एक डिफॉल्ट स्प्लिट-स्क्रीन लुक देगा। इस स्प्लिट-स्क्रीन डिस्प्ले मोड के साथ एंड्रॉयड ऑटो यूजर्स को नेविगेशन, मीडिया प्लेयर और मेसेजेस जैसे फीचर्स एक ही स्क्रीन पर देखने को मिल जाएंगे। मौजूदा स्प्लिट-स्क्रीन डिस्प्ले मोड चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।