गूगल मैप्स की शिकायत की तो कंपनी ने शायराना अंदाज में दिया जवाब, ट्वीट वायरल
दुनियाभर में करोड़ों लोगों को गूगल मैप्स रास्ता बता रहा है। हालांकि, कई बार सफर के दौरान 100-200 मीटर आगे-पीछे टर्न बताने से पूरे सफर का मजा किरकिरा हो जाता है। भारत में सड़कों और दूसरे रास्तों के चलते कई बार गूगल मैप्स भी कंफ्यूज हो जाते हैं। कभी-कभी फ्लाईओवर या छोटे मोड़ जैसी चीजों को मैप्स नहीं पकड़ पाते और लोग रास्ता भटक जाते हैं। इसे लेकर कई लोग गूगल को शिकायत भी करते हैं।
क्या है वायरल हो रही शिकायत?
अब ट्विटर पर ऐसी ही एक शिकायत जमकर शेयर की जा रही है। स्टैंड-अप कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा ने गूगल को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'डियर गूगल, इतने बढ़िया मैप्स बनाए, छोटा सा फीचर और डाल देते कि साफ साफ बोल दे फ्लाईओवर पर चढ़ना है या नीचे से जाना है। 5 इंच के स्क्रीन पर आधे मिलीमीटर का डिफ्लेक्शन कहां से देखे आदमी? योअर्स ट्रूली, 2 किमी आगे से यू टर्न लेता हुआ आदमी।'
गूगल मैप्स की शिकायत
वायरल हो गया कार्तिक का यह ट्वीट
ट्विटर पर देखते-देखते उनका यह ट्वीट वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 7,200 से ज्यादा बार रिट्वीट और 18,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। लोग उनके इस ट्वीट के रिप्लाई में अपने साथ हुए गूगल मैप्स के अनुभव को शेयर करने लगे। लोगों ने गूगल से इस शिकायत पर ध्यान देने की मांग की। गूगल भी भला कैसे पीछे रहती और इसका रिप्लाई किया।
'यह सफर रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर'
गूगल ने कार्तिक के इस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, 'शुक्र मनाते हैं आप जैसे यूजर्स का, जो हमें सही राह दिखाते हैं, बेहतर बनते जाने का यह सफर रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर।'
गूगल इंडिया का रिप्लाई
कार्तिक ने हमारे मन की बात कही है, है ना?
वैसे कार्तिक की बात सही है कि गूगल को फ्लाईओवर वाली शिकायत पर ध्यान देना चाहिए। हमें लगता है कि गूगल को ऐसा फीचर्स लाना चाहिए जो पहले ही बता दे कि फ्लाईओवर के ऊपर से जाना है नीचे से, ताकि किसी को कार्तिक की तरह 2 किलोमीटर आगे जाकर यू-टर्न न लेना पड़े। इससे समय भी बचेगा और अचानक से रास्ता बदलने की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना भी कम रहेगी। गूगल सुन रही हो ना तुम?