गूगल मैप्स में 3 नए फीचर्स, बस, ट्रेन और ऑटो रिक्शा के सफर की मिलेगी जानकारी
गूगल मैप्स ने भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए तीन नए फीचर्स जारी किए हैं। अब गूगल मैप्स की मदद से देश के 10 शहरों में यूजर्स लाइव ट्रैफिक में बस का ट्रैवल टाइम, रेलवे की ट्रेनों का लाइव स्टेटस और मिक्स्ड-मोड ट्रांसपोर्ट के सजेशन देख पाएंगे, जिसमें ऑटो-रिक्शा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट शामिल हैं। यह फीचर सबसे पहले भारत में जारी हुआ है और अब धीरे-धीरे दूसरे देशों मे इस फीचर को लॉन्च किया जाएगा।
10 शहरों में शुरू हुआ बस का ट्रैवल टाइम फीचर
गूगल मैप्स यूजर्स इस फीचर की मदद से लाइव ट्रैफिक के माध्यम से ट्रैवल टाइम देख पाएंगे। यह गूगल के लाइव ट्रैफिक डाटा, बसों के शेड्यूल्ड टाइम और रास्ते में होने वाली अनुमानित देरी के हिसाब से यूजर को ट्रैवल टाइम दिखाएगा। यह अपनी तरह का पहला फीचर है। इसकी मदद से यूजर्स अपना कहीं घूमने का प्लान ज्यादा बेहतर तरीके से बना पाएंगे। यह फीचर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूर, कोयंबटूर और सूरत में उपलब्ध है।
गूगल मैप्स पर दिखेगा ट्रेनों का लाइव स्टेटस
गूगल मैप्स अपने नए फीचर से ट्रेनों का रियल-टाइम लाइव रनिंग स्टेटस भी दिखाएगा। यह फीचर 'व्हेयर इज माई ट्रेन' ऐप के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस ऐप को गूगल ने पिछले साल खरीद लिया था।
गूगल मैप्स पर मिलेगी ऑटो रिक्शा की जानकारी
नए फीचर के तहत अब गूगल मैप्स अपने एंड्रॉयड यूजर्स को यह भी बताएगा कि उन्हें कहीं पहुंचने के लिए किस स्टेशन से ऑटो रिक्शा करना चाहिए। अगर किसी सफर में ऑटो-रिक्शा की जरूरत होती है मैप्स यह भी बताएगा कि यह सफर कब करना चाहिए। इस फीचर में रिक्शा का अनुमानित किराया भी पता चलेगा। फिलहाल इस फीचर को दिल्ली और बेंगलुरू के लिए शुरू किया गया है। बाद में दूसरे शहरों में भी इसे जारी किया जाएगा।
फूड ऑर्डर के लिए आया है नया फीचर
गूगल ने हाल ही में गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप्स में खाने को लेकर बड़ा फीचर शामिल किया था। अब गूगल असिस्टेंट की मदद से खाना ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए यूजर के स्मार्टफोन में फूड डिलीवरी ऐप होना जरूरी नहीं है। यूजर गूगल असिस्टेंट को बोलकर या गूगल मैप्स में जाकर खाना ऑर्डर क सकता है। अब गूगल इस फीचर में बदलाव कर इसे और शानदार बनाने जा रही है।
दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी होगा फीचर
लगभग एक महीने गूगल ने अलग-अलग रेस्टोरेंट के मेनू को क्राउड-सोर्स किया है। अब यूजर्स गूगल मैप्स पर किसी रेस्टोरेंट की मशहूर डिश की जानकारी ले पाएंगे। कंपनी धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए यह फीचर जारी कर रही है।
ऐसे काम करेगा गूगल का यह फीचर
गूगल ने इस फीचर के लिए अल्गोरिदम का सहारा लिया है। कंपनी का अल्गोरिदम किसी रेस्टोरेंट के ऑनलाइन रिव्यू को रीड करेगा और जो डिश सबसे मशहूर होगी, वह यूजर को रिकमेंड करेगा। इससे यूजर्स को यह चुनने में आसानी होगी कि किस रेस्टोरेंट की कौन-सी डिश सबसे मशहूर है। यानी आप घर-घर बैठे ही सभी रेस्टोरेंट का मेनू देख सकेंगे। इससे न सिर्फ यूजर का समय बचेगा बल्कि वह खराब खाने से भी बच सकेंगे।