
यूट्यूब टीवी ऐप में आया पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर, iOS 15 यूजर्स को मिला विकल्प
क्या है खबर?
लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपनी यूट्यूब टीवी ऐप के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर का सपोर्ट रोलआउट कर दिया है।
हालांकि, इसका फायदा अभी केवल iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन वाले आईफोन और आईपैड यूजर्स को ही मिलेगा।
कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस नए फीचर की जानकारी दी है।
बता दें, फरवरी में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने यह फीचर यूट्यूब टीवी ऐप में देने का वादा किया था।
फीचर
यह है पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर का फायदा
पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर के साथ यूजर्स कोई वीडियो देखते हुए भी आसानी से होम-स्क्रीन पर जा सकते हैं या फिर दूसरे काम कर सकते हैं।
ऐसा करने का असर वीडियो पर नहीं पड़ेगा और छोटी सी पिक्चर-इन-पिक्चर विंडो में वीडियो प्ले होता रहेगा।
यूजर इस विंडो को अपनी पसंद के हिसाब से स्क्रीन पर कहीं भी ड्रैग कर सकेंगे।
नए फीचर के साथ यूट्यूब टीवी यूजर्स वीडियोज देखने के साथ-साथ दूसरे काम भी कर पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
प्लेटफॉर्म ने ट्वीट में दी जानकारी
iPhone iPad users 🔊
— YouTube TV (@YouTubeTV) March 30, 2022
We’re happy to share that picture-in-picture is now rolling out to your iOS 15+ devices. Simply select a video to watch and swipe ⬆️ from the bottom of the screen to return to the device's homepage. The video can scale down and move across your screen.
सुधार
लाइव टीवी के लिए भी काम करेगा फीचर
यूट्यूब ने साफ किया है कि यूजर्स अपने iOS डिवाइस कोई भी शो या वीडियो पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर के साथ देख पाएंगे।
फीचर केवल ऑन-डिमांड वीडियोज तक ही सीमित नहीं है और लाइव टीवी के लिए भी काम करेगा।
बता दें, कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर काफी पहले लेकर आई थी।
आईफोन यूजर्स को इस फीचर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है और अभी यह केवल प्रीमियम यूट्यूब टीवी यूजर्स को मिल रहा है।
उम्मीद
बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा यह फीचर
पिछली MacRumors रिपोर्ट में सामने आया था कि गूगल अमेरिका में सभी यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर दे सकती है।
यानी कि इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की अनिवार्यता भी खत्म हो जाएगी।
यूट्यूब के मुताबिक, "हम अभी अमेरिका में बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले सभी यूजर्स के लिए PiP लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। हमारे पास इस बारे में अभी और अपडेट्स नहीं हैं।"
कंपनी ने मौजूदा फीचर में फीडबैक के आधार पर सुधार का वादा भी किया है।
रिऐक्शंस
टाइम्ड रिऐक्शंस फीचर की टेस्टिंग शुरू
प्लेटफॉर्म में टेस्ट किए जा रहे नए टाइम्ड रिऐक्शंस नाम के फीचर के साथ यूजर्स वीडियो के किसी खास हिस्से पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
यह फीचर इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया देने का विकल्प देगा और इससे जुड़े आठ अलग-अलग इमोजी यूजर्स को दिखाए जाएंगे।
नया फीचर वीडियो के किसी एक हिस्से का मूड समझने में भी मदद करेगा।
यूट्यूब पर इससे पहले साउंडक्लाउड जैसा टाइम्ड कॉमेंट्स फीचर भी वीडियोज के लिए मिल चुका है।
यूट्यूब वांस्ड
बंद हो गई यूट्यूब वांस्ड सेवा
यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना पड़ता है, वहीं इसका एक फ्री विकल्प 'यूट्यूब वांस्ड' के तौर पर उपलब्ध है।
इस फ्रीमियम मॉडल के लिए यूजर्स को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता और वे ऐड-फ्री यूट्यूब वीडियोज देख पाते हैं।
अब यूट्यूब वांस्ड सेवा बंद होने जा रही है और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना ही इकलौता विकल्प बचेगा।
सामने आया है कि गूगल ने इस ऐप को कानूनी दबाव के साथ बंद करवा दिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर गिफ्टेड चैनल मेम्बरशिप की टेस्टिंग भी कर रही है। इस फीचर की मदद से एक व्यूअर दूसरे व्यूअर के लिए किसी चैनल की मेंबरशिप खरीद सकता है और उसे गिफ्ट कर सकता है।